सार
कनाडा में कोरोना वायरस के सख्त प्रतिबंधों के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों का उग्र प्रदर्शन लगातार जारी है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब प्रधानमंत्री जस्टिन
ट्रूडो इस देशव्यापी विरोध से निपटने के लिए आपातकालीन शक्तियों के इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
इससे पहले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रदर्शनकारियों से घर जाने की अपील की थी। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सभी प्रदर्शनकारियों से घर जाने का आग्रह करते हुए कहा था कि इस गैरकानूनी गतिविधि को समाप्त होना चाहिए और यह समाप्त होकर रहेगा। हमें उम्मीद है कि ये लोग घर जाने का फैसला करेंगे। नहीं तो पुलिस इसमें हस्तक्षेप करेगा।
Canadian Prime Minister Trudeau considers using emergency powers to deal with nationwide protests pic.twitter.com/zKqETfnnGE
— TRT World Now (@TRTWorldNow) February 14, 2022
ओंटारियों में जल्द खत्म हो सकती है वैक्सीन पासपोर्ट की आवश्यकता
ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डौग फोर्ड ने सोमवार को घोषणा की कि वह इस प्रांत में एक मार्च तक वैक्सीन पासपोर्ट आवश्यकताओं को खत्म कर देंगे। क्योंकि यह प्रांत दो सप्ताह से अधिक समय से कोविड-19 स्वास्थ्य उपायों के खिलाफ लोगों के विरोध-प्रदर्शन का केंद्र बन गया है।
प्रीमियर डौग फोर्ड ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम वैक्सीन पासपोर्ट से जल्द छुटकारा पाने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों को टीका लगाया जा चुका है और कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमण के मामलों का चरम समय (Peak) बीत चुका है। दो सप्ताह से अधिक समय से ओंटारियो में स्थित देश की राजधानी ओटावा पर प्रदर्शनकारियों ने कब्जा कर रखा है और कोरोना वैक्सीन की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।
#UPDATE The premier of #Ontario announced on Monday that he will lift vaccine passport requirements by March 1 in the Canadian province, the epicenter of protests against Covid-19 health measures for more than two weeks now https://t.co/vtLGGAbapQ pic.twitter.com/0w2Gon3Llt
— AFP News Agency (@AFP) February 14, 2022
11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, कनाडा पुलिस ने एक बयान में बताया कि पुलिस ने सोमवार को अमेरिकी सीमा पर ‘आग्नेयास्त्रों के भंडार’ के साथ 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है।
ट्रक ड्राइवरों के बवाल से अमेरिका भी परेशान
ट्रक ड्राइवरों के उग्र प्रदर्शन और जगह-जगह रास्ते को जाम करने की वजह से आम नागरिकों के जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिकी कंपनियों और श्रमिकों पर गंभीर प्रभाव पड़ रहे हैं, जिनमें उत्पादन में मंदी, काम के घंटे कम करना और संयंत्र बंद होना शामिल हैं। वहीं अपनी सत्ता को खतरे में देखते हुए ट्रूडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से बीते शनिवार को बात की थी। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को भरोसा दिलाया है कि वे ट्रक ड्राइवरों के विरोध में कानून लागू करने के लिए ‘त्वरित कार्रवाई’ करेंगे। व्हाइट हाउस ने बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कानून को लागू करने के लिए त्वरित कार्रवाई का वादा किया है।
कनाडा अपनी संघीय शक्तियों का प्रयोग करे: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन ने गुरुवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से उनके देश में कोविड-19 प्रतिबंधों के विरोध में की गई ट्रक नाकेबंदी को समाप्त करने के लिए अपनी संघीय शक्तियों का उपयोग करने का आग्रह किया था।
