टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 15 Jan 2022 09:17 AM IST
सार
Tecno POVA Neo को भारत में 20 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। Tecno POVA Neo की खासियतों की बात करें इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कुछ दिन पहले Tecno POVA Neo का एक पोस्टर सामने आया था और अब टेक्नो इंडिया ने Tecno POVA Neo का टीजर जारी किया है। Tecno POVA Neo को भारतीय बाजार में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन के साथ ग्राहकों को एक वायरलेस ईयरबड्स फ्री में भी मिलेगा।
Mark your calendars and Stay Tuned!#POVANEO coming soon to your nearest stores on 20th Jan’2022.#TECNO #ComingSoon #StayTuned pic.twitter.com/t9bxDw4l4z
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) January 14, 2022
Tecno Pova Neo की स्पेसिफिकेशन
Tecno Pova Neo में एंड्रॉयड 11 आधारित HiOS 7.6 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1640 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज है। भारतीय बाजार में इसे 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Tecno Pova Neo का कैमरा
कैमरे की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है।
Tecno Pova Neo की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो और OTG का विकल्प मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी है। बैटरी के बैकअप को लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 40 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है। दावा यह भी है कि महज 15 मिनट की चार्जिंग में तीन घंटे का बैकअप मिलेगा।