Entertainment

कंफर्म: 'ये आवाज डरती नहीं है किसी से', बिग बॉस ओटीटी की पहली कंटेस्टेंट बनीं नेहा भसीन

ख़बर सुनें

छोटे परदे पर बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शो प्रसारित करने वालों ने इसके पहले इसकी हवा बनाने के लिए ओटीटी पर अलग से एक रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ बनाया है। वहीं बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था कि आखिर कौन इसमें प्रतिभाग करने जा रहा है। अब फैंस के लिए यह इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट का एलान कर दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ टीवी से छह हफ्ते पहले वूट पर दिखाया जाएगा।

नेहा भसीन हैं बिग बॉस ओटीटी की पहली कंटेस्टेंट
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की पहली कंटेस्टेंट को कंफर्म किया गया है। सिंगर नेहा भसीन ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा होंगी। प्रोमो की शुरुआत में नेहा गाना ‘बाजरे दा सिट्टा’ गाती हैं। इसके अलावा वूट ने भी कंटेस्टेंट की आंखों की तस्वीर शेयर करते हुए शो का पहला फाइनल कंटेस्टेंट बताया है। 
 

 

नेहा कहती हैं, ‘तैयार हो जाइए बिग बॉस के घर में मेरी आवाज सुनने के लिए। ये आवाज गाती भी है, गूंजती भी है लेकिन किसी से डरती नहीं है।’ नेहा भसीन बॉलीवुड की एक मशहूर गायिका हैं। नेहा ने ‘जग घूमेया’, ‘धुनकी लागे’ और ‘चाश्नी’ समते कई सुपरहिट गानों को अपनी आवाज दी है। 

 

 

बता दें, रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ वूट पर छह हफ्तों तक चलेगा। आठ अगस्त से शुरू होने वाले इस शो से वायकॉम को उम्मीद है कि उसके ऐप के डाउनलोड भी बढ़ेंगे। इसके लिए इस बार रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ की लाइव फीड भी इस ऐप पर रात दिन चलती रहेगी। ये शो खत्म होगा तो वहीं से वायकॉम18 के चैनल कलर्स पर ‘बिग बॉस 15’ शुरू हो जाएगा। इस बार बिग बॉस को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। करण बिग बॉस ओटीटी में होस्त के रूप में नजर आएंगे, जबकि कलर्स चैनल पर इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे। 

विस्तार

छोटे परदे पर बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शो प्रसारित करने वालों ने इसके पहले इसकी हवा बनाने के लिए ओटीटी पर अलग से एक रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ बनाया है। वहीं बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था कि आखिर कौन इसमें प्रतिभाग करने जा रहा है। अब फैंस के लिए यह इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट का एलान कर दिया है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ टीवी से छह हफ्ते पहले वूट पर दिखाया जाएगा।

नेहा भसीन हैं बिग बॉस ओटीटी की पहली कंटेस्टेंट

दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शो की पहली कंटेस्टेंट को कंफर्म किया गया है। सिंगर नेहा भसीन ‘बिग बॉस ओटीटी’ का हिस्सा होंगी। प्रोमो की शुरुआत में नेहा गाना ‘बाजरे दा सिट्टा’ गाती हैं। इसके अलावा वूट ने भी कंटेस्टेंट की आंखों की तस्वीर शेयर करते हुए शो का पहला फाइनल कंटेस्टेंट बताया है। 

 

 



Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: