Business

ओमेक्स समूह पर शिकंजा: छापे के बाद 3000 करोड़ के नकद लेन-देन का पता चला, सीबीडीटी ने दिया बड़ा बयान

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Mar 2022 06:06 PM IST

सार

केंद्रीस प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि आयकर विभाग की ओर से 14 मार्च को उत्तर भारत में सक्रिय एक प्रमुख रियल एस्टेट समूह के परिसरों पर छापा मारा गया था। इस मामले में दस्तावेजों की जांच के बाद कथित तौर पर ग्राहकों के साथ 3000 करोड़ के नकद लेन-देन का पता चला है, जिसका कोई हिसाब नहीं है। 

ख़बर सुनें

बीती 14 मार्च को रियल एस्टेट समूह ओमेक्स पर की गई आयकर विभाग की कार्रवाई में अब कथित तौर पर ग्राहकों के साथ लगभग 3000 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब नकद लेन-देन का खुलासा हुआ है। आयकर अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि ओमेक्स दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

45 परिसरों पर चला था तलाशी अभियान
केंद्रीस प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान जारी कर कहा कि आयकर विभाग की ओर से 14 मार्च को उत्तर भारत में सक्रिय एक प्रमुख रियल एस्टेट समूह के परिसरों पर छापा मारा गया था। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर समेत समूह के 45 परिसरों में तलाशी अभियान चला था। इस कार्रवाई के दौरान 25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और पांच करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। वहीं 11 लॉकरों को जब्त कर लिया गया था।

अधिकारियों ने 10 साल का डाटा खंगाला
अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जो सबूत जुटाए हैं उनके मुताबिक, रियल एस्टेट समूह ओमेक्स ने कथित तौर पर ग्राहकों के साथ 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नकद लेन-देन किया है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों ने हार्ड कॉपी दस्तावेजों और डिजिटल डाटा सहित बड़ी संख्या में सबूत इकठ्ठा किए थे। इन जब्त किए गए सबूतों में 10 से अधिक वर्षों तक की विभिन्न ग्राहकों से समूह की ऑन-मनी नकद रसीद डाटा शामिल है।

विस्तार

बीती 14 मार्च को रियल एस्टेट समूह ओमेक्स पर की गई आयकर विभाग की कार्रवाई में अब कथित तौर पर ग्राहकों के साथ लगभग 3000 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब नकद लेन-देन का खुलासा हुआ है। आयकर अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी साझा की है। गौरतलब है कि ओमेक्स दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है।

45 परिसरों पर चला था तलाशी अभियान

केंद्रीस प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान जारी कर कहा कि आयकर विभाग की ओर से 14 मार्च को उत्तर भारत में सक्रिय एक प्रमुख रियल एस्टेट समूह के परिसरों पर छापा मारा गया था। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ और इंदौर समेत समूह के 45 परिसरों में तलाशी अभियान चला था। इस कार्रवाई के दौरान 25 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी और पांच करोड़ रुपये के आभूषण जब्त किए गए थे। वहीं 11 लॉकरों को जब्त कर लिया गया था।

अधिकारियों ने 10 साल का डाटा खंगाला

अब आयकर विभाग के अधिकारियों ने जो सबूत जुटाए हैं उनके मुताबिक, रियल एस्टेट समूह ओमेक्स ने कथित तौर पर ग्राहकों के साथ 3,000 करोड़ रुपये से अधिक का नकद लेन-देन किया है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों ने हार्ड कॉपी दस्तावेजों और डिजिटल डाटा सहित बड़ी संख्या में सबूत इकठ्ठा किए थे। इन जब्त किए गए सबूतों में 10 से अधिक वर्षों तक की विभिन्न ग्राहकों से समूह की ऑन-मनी नकद रसीद डाटा शामिल है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं
10
Business

सराहना: दुनियाभर में काम के तरीकों में बदलाव ला रहे भारतीय स्टार्टअप, महिलाएं भी पीछे नहीं

To Top
%d bloggers like this: