स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Tue, 17 Aug 2021 03:35 PM IST
सार
दोनों टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए राज्य के खेल मंत्री टी के बहेड़ा और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की मौजूद थे।
भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
कार्यक्रम के मुताबिक, दोनों टीमों के खिलाड़ी यहां एक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी मौजूद होंगे। कलिंगा स्टेडियम पर दोनों टीमों का मुख्यमंत्री के साथ फोटो सेशन होगा। वहीं, शाम में लोकसेवा भवन में सीएम पटनायक टीमों को सम्मानित करेंगे। कलिंगा स्टेडियम पर डिनर में दोनों टीमों के साथ मुख्यमंत्री मौजूद होंगे। गौरतलब है कि ओडिशा सरकार 2018 से भारतीय हॉकी टीमों की आधिकारिक प्रायोजक है। बता दें कि पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में 41 साल बाद भारत के लिए पदक जीता। वहीं महिला हॉकी टीम पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची।
The 𝙃𝙚𝙧𝙤𝙚𝙨 have arrived!
Odisha, are you ready for this big day? Hold on, more to follow. #MenInBlue #WomenInBlue #BrilliantInBlue #Hockey pic.twitter.com/qScj9uak5o
— Odisha Sports (@sports_odisha) August 17, 2021
