Desh

ओडिशा: बीजद सांसद अपराजिता सारंगी के वाहन पर फेंके अंडे, दो लोगों को लिया हिरासत में

पीटीआई, भुवनेश्वर
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 26 Nov 2021 03:25 AM IST

सार

मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है।

ख़बर सुनें

ओडिशा के पुरी में भाजपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के काफिले पर अंडे फेंके थे, ठीक उसके एक दिन के बाद कांग्रेस समर्थकों ने भुवनेश्वर के पास उसी तरह बीजद सांसद अपराजिता सारंगी को निशाना बनाया। समर्थकों ने उनके वाहन पर अंडे फेंके।

बनमालीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी और ईंधन सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बीजद सांसद को काले झंडे दिखाए गए। भुवनेश्वर के सांसद के प्रतिनिधि धनेश्वर बारिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके वाहन पर भी पथराव किया। वहीं बालासोर शहर में नए रेलवे स्टेशन भवन के शिलान्यास समारोह में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

यह घटना भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और बीजद विधायक स्वरूप दास की मौजूदगी में हुई, जो कार्यक्रम में मौजूद थे। जैसे ही बीजद कार्यकर्ताओं ने सीएम पटनायक की जय-जयकार की, भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख भाजपा सांसद सारंगी और स्वरूप दास को वहां से निकाल दिया।

विस्तार

ओडिशा के पुरी में भाजपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के काफिले पर अंडे फेंके थे, ठीक उसके एक दिन के बाद कांग्रेस समर्थकों ने भुवनेश्वर के पास उसी तरह बीजद सांसद अपराजिता सारंगी को निशाना बनाया। समर्थकों ने उनके वाहन पर अंडे फेंके।

बनमालीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी और ईंधन सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के विरोध में बीजद सांसद को काले झंडे दिखाए गए। भुवनेश्वर के सांसद के प्रतिनिधि धनेश्वर बारिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने घटना से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके वाहन पर भी पथराव किया। वहीं बालासोर शहर में नए रेलवे स्टेशन भवन के शिलान्यास समारोह में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।

यह घटना भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और बीजद विधायक स्वरूप दास की मौजूदगी में हुई, जो कार्यक्रम में मौजूद थे। जैसे ही बीजद कार्यकर्ताओं ने सीएम पटनायक की जय-जयकार की, भाजपा समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख भाजपा सांसद सारंगी और स्वरूप दास को वहां से निकाल दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
Desh

कोरोना वायरस: स्वास्थ्य मंत्रालय ने फिर जिलावार संक्रमण पर तैयार की रिपोर्ट, इन जिलों में मिल रहे सबसे ज्यादा मरीज

To Top
%d bloggers like this: