वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, स्टॉकहोम
Published by: कुमार संभव
Updated Wed, 24 Nov 2021 04:09 PM IST
सार
स्वीडन की मैग्डेलेना एंडरसन प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन की जगह कार्यभार संभालेंगी। उनके पक्ष में 117 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 174 वोट डाले गए। इस दौरान 57 सांसदों ने मतदान नहीं किया, जबकि सदन का एक सदस्य अनुपस्थित रहा।
डेमोक्रेट नेता मैग्डेलेना एंडरसन
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
पक्ष में कम वोट होने के बावजूद मिली जीत
जानकारी के मुताबिक, स्वीडन की मैग्डेलेना एंडरसन प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन की जगह कार्यभार संभालेंगी। उनके पक्ष में 117 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 174 वोट डाले गए। इस दौरान 57 सांसदों ने मतदान नहीं किया, जबकि सदन का एक सदस्य अनुपस्थित रहा। स्वीडन के सिस्टम के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को संसद में बहुमत हासिल करने की जरूरत नहीं होती है।
