स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 01 Oct 2021 07:18 AM IST
सार
जापान की दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी हितोमी सेतो ने पहले मैच में श्रीजा अकुला को 11-5, 11-3, 11-3 से शिकस्त दी।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय महिला टीम को एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीय जापान के हाथों 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
श्रीजा अकुला को हितोमी सेतो से 5-11, 3-11, 3-11 से और अर्चना कामत को साकी शिबता से 12-1, 7-11, 4-11, 12-10, 9-11 से हार मिली।
सुतीर्था मुखर्जी ने मियू नागासाकी को 11-7, 11-8, 5-11, 7-11, 11-8 से मात दी। श्रीजा को उलट एकल में साकी से 11-8, 12-10, 2-11, 9-11, 8-11 से शिकस्त मिली।
पुरुष टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्का कर लिया है। अब उसका सामना शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से होगा।