अमर उजाला रिसर्च डेस्क, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Thu, 10 Mar 2022 06:12 AM IST
सार
आईओएस 15 से युक्त यह आईफोन एपल की आधुनिक ए15 बायोनिक चिप के साथ जारी हुआ है जो आईफोन 13 में भी है। भारत में इसकी कीमत 43,900 से शुरू होगी। इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, लेकिन दूसरे महंगे आईफोन की तरह इसमें मल्टीपल लेंस नहीं दिए गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
आईफोन एसई 2022 : ए15 बायोनिक चिप से लैस
आईओएस 15 से युक्त यह आईफोन एपल की आधुनिक ए15 बायोनिक चिप के साथ जारी हुआ है जो आईफोन 13 में भी है। भारत में इसकी कीमत 43,900 से शुरू होगी। इसमें 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, लेकिन दूसरे महंगे आईफोन की तरह इसमें मल्टीपल लेंस नहीं दिए गए हैं। एपल का दावा है कि इसमें वह 7 साल सॉफ्टवेयर सपोर्ट देगा। इसे अन्य आईफोन से सस्ता लेकिन उनके कई फीचर से युक्त बताया गया।
आईपैड एयर 5 : पिछले से 60 फीसदी ज्यादा तेज
यह मिड रेंज टैबलेट 2020 के बाद अपडेट हुआ है। भारत में इसकी कीमत 54,900 से शुरू होगी। इसमें 10.9 इंच की स्क्रीन, एम1 चिप, स्लिम डिजाइन और टच आईडी फिंगर प्रिंटर दिए गए हैं। यह रिसाइकिल एल्यूमीनियम का बना है। दावा है कि इसी श्रेणी के पिछले आईपैड से यह 60% तेज होगा।
मैक स्टूडियो : वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए
छोटे लेकिन शक्तिशाली डेस्कटॉप कंप्यूटर के तौर पर एपल ने नया मैक स्टूडियो लॉन्च किया। कीमत करीब 1.90 लाख है, लेकिन कुछ मॉडल इससे दोगुने महंगे हो सकते हैं। वीडियोग्राफी के शौकीनों और प्रोफेशनल्स के लिए एपल ने उपयोगी बताया है। इसे भी 80%रीसाइकल्ड एल्यूमिनियम से बनाया गया और मैक प्रो से 60 प्रतिशत तेज बताया गया है।
स्टूडियो डिस्प्ले : 27 इंच का एक्सटर्नल मॉनिटर
एपल ने 27 इंच के एक्सटर्नल मॉनिटर की भी घोषणा की है, जिसमें 5के रेजोल्यूशन दिया गया है। इसमें 12 एम कैमरा और 6 स्पीकर भी हैं। इसकी कीमत करीब 1.43 लाख से शुरू होगी, वहीं एक्सडीआर डिस्प्ले के लिए इसकी चार गुना तक कीमत चुकानी पड़ सकती है।
यह भी घोषणा : मैजिक माउस, हरा आईफोन 13, एम1 अल्ट्रा चिप
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)