स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तूरिन
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sun, 21 Nov 2021 05:09 AM IST
सार
गत चैंपियन रूस के दानिल मेदवेदेव की एटीपी फाइनल्स में लगातार नौवीं जीत रही। रूड को उन्होंने लगातार तीसरी भिड़ंत में हराया। आज होने वाले फाइनल मुकाबले में उनका सामना दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूड को 80 मिनट में हराकर मेदेवदेव फाइनल में पहुंचे
आज होने वाले फाइनल मुकाबले में उनका सामना दुनिया के नंबर एक सर्बिया के नोवाक जोकोविच और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरव के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। वह अपने खिताब का बचाव करने से महज एक जीत दूर हैं। यूएस ओपन चैंपियन मेदवेदेव ने पहला सेट 42 मिनट में और मैच 80 मिनट में जीत लिया था। उनके दमदार ग्राउंडस्ट्रोक के आगे रूड बेबस नजर आए।
जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलना मुश्किल में
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने कहा है कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम खेलने के लिए खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लगने अनिवार्य हैं। इससे जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है। जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाए हैं या नहीं।
