एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अपूर्वा राय Updated Sat, 11 Sep 2021 10:34 AM IST
सुनील शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 29 साल हो गए हैं। आज ही के दिन उनकी पहली फिल्म बलवान रिलीज हुई थी। कर्नाटक के मुल्की में 11 अगस्त 1961 को जन्मे सुनील को एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन भी हैं। ऐसा नहीं है कि सुनील ने अपने करियर में सिर्फ हिट फिल्में ही दी हैं उनके खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में शामिल हैं लेकिन वे अपनी फ्लॉप फिल्मों का जिम्मेदार भी खुद को मानते हैं।
फोटोशूट के दम पर मिली थी पहली फिल्म बलवान
बता दें एक फोटोशूट के दम पर सुनील शेट्टी को उनकी पहली फिल्म ‘बलवान’ मिली थी। बलवान में सुनील शेट्टी ने सबसे पहले अपनी बॉडी दिखाई थी और लोग उनको फॉलो करने लगे थे। उनकी दूसरी फिल्म ‘वक्त हमारा है’ थी। सुनील शेट्टी ने ‘मोहरा’, ‘दिलवाले’, ‘बॉर्डर’ समेत करीब 120 फिल्मों में काम किया है। उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित भी किया गया है। फिल्म ‘धड़कन’ के बाद सुनील शेट्टी एक ऐसे स्टार बन गए थे जो 8 करोड़ फीस लेते थे।