न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Tue, 02 Nov 2021 12:05 PM IST
सार
असम और पश्चिम बंगाल की कुल नौ विधानसभा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए गए थे। इन सभी सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में यहां की तीन सीटों पर भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो दो सीटों पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी(लिबरल) आगे चल रही है।
असम में 30 अक्तूबर को हुए थे उपचुनाव
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों का निधन होने जाने के कारण और भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों द्वारा भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के कारण चुनाव कराए जा रहे हैं।
बंगाल में चार सीटों पड़े थे मतदान
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।
विस्तार
पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझानों में यहां की तीन सीटों पर भाजपा को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है तो दो सीटों पर यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी(लिबरल) आगे चल रही है।
असम में 30 अक्तूबर को हुए थे उपचुनाव
असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। गुसाईगांव और तामुलपुर में मौजूदा विधायकों का निधन होने जाने के कारण और भबानीपुर, मरियानी और थोवरा में मौजूदा विधायकों द्वारा भाजपा से इस्तीफा दिए जाने के कारण चुनाव कराए जा रहे हैं।
बंगाल में चार सीटों पड़े थे मतदान
पश्चिम बंगाल की खरदाह, शांतिपुर, दिनहाटा और गोसाबा विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
assam, assam by election result, by-election results, bypoll election, Bypoll results, bypoll results 2021, election results, India News in Hindi, Latest India News Updates, mamta banerjee, West Bengal, west bengal by election 2021, west bengal by election result 2021, उपचुनाव, मतगणतना, विधानसभा सीट