न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 01 Nov 2021 07:57 PM IST
सार
पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को की गई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर बिका।
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
प्रमुख शहरों में इस कीमत में बिका ईंधन
पेट्रोल और डीजल के दामों में सोमवार को की गई बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर बिका। इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
राजस्थान और मध्यप्रदेश में सबसे महंगा
नई कीमतों के लागू हो जाने के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की सबसे ज्यादा कीमतें राजस्थान और मध्य प्रदेश में हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122.32 रुपए और डीजल 113.21 रुपसे प्रति लीटर हो गया है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 121.44 रुपए और डीजल 110.66 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मध्यप्रदेश के कई शहरों में पेट्रोल 121 रुपए प्रति लीटर के करीब बिक रहा है।
ऐसे तय होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर दिन सुबह छह बजे बदलाव होता है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना आधार पर तय करती हैं।