टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 12 Nov 2021 05:37 PM IST
सार
फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इंस्टाग्राम के इस फीचर को “Take a Break” नाम दिया गया है।
इंस्टाग्राम फीचर
– फोटो : twitter.com/mosser
ख़बर सुनें
विस्तार
इंस्टाग्राम ने इस फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत तब की है जब कई रिपोर्ट्स में खुद फेसबुक की रिसर्च रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि कंपनी को इस बात की पूरी जानकारी है कि यूजर्स तमाम एप्स के यूजर्स को सोशल मीडिया की लत लग रही है लेकिन कंपनी इसके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। लत लगाने में Instagram स्टोरीज और रील्स का नाम पहले नंबर पर है जो कि कभी खत्म ही नहीं होते।
इंस्टाग्राम का टेक अ ब्रेक फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होगा। यूजर्स अपनी सुविधानुसार इसे ऑन या ऑफ कर सकेंगे। ब्रेक के लिए 10, 20 और 30 मिनट के समय का विकल्प मिलेगा। एडम मोसेरी ने ट्विटर पर इस फीचर को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है। एडम ने यह भी कहा है कि आने वाले समय में यूजर्स के लिए इस तरह के कई अन्य फीचर जारी किए जाएंगे।
Testing “Take a Break” 🧑🔬
We started testing a new feature called “Take a Break” this week. This opt-in control enables you to receive break reminders in-app after a duration of your choosing.
I’m excited to dig into the results & hopefully launch this sometime in December. ✌🏼 pic.twitter.com/WdSTjL6ZdH
— Adam Mosseri 😷 (@mosseri) November 10, 2021
इंस्टाग्राम एक और फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो कि सब्सक्रिप्शन नाम से है। इसकी मदद से यूजर अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए शुल्क ले सकेंगे। कहा जा रहा है कि Instagram का यह सब्सक्रिप्शन मॉडल ट्विटर के ब्लू पर आधारित है।
अमेरिका में Instagram का प्रति फॉलोअर्स सब्सक्रिप्शन शुल्क 0.99 से 4.99 डॉलर के बीच होगा, जबकि भारत में प्रति यूजर्स, प्रति महीने 89 रुपये शुल्क लिए जा सकेंगे। इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ ही सब्सक्रिप्शन बैगेज मिलेगा। ट्विटर ने इसी साल मई में अपनी पेड सर्विस Twitter Blue लॉन्च की है।