Desh

इंदौर: काफिला रुकवाकर ऑटो चालकों और रेहड़ी वालों के बीच पहुंचे शिवराज, पूछे ये सवाल

पीटीआई, इंदौर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 11 Jul 2021 08:39 PM IST

सार

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को इंदौर में थे। उन्होंने अचानक अपना काफिला रुकवाया और सड़क किनारे खड़े ऑटो चालकों व रेहड़ी वालों से बातचीत की। इससे वे खुशी से भर गए। 
 

रेहड़ी पटरी वालों से चर्चा करते सीएम शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : self

ख़बर सुनें

इंदौर में कुछ ऑटो रिक्शा चालक और रेहड़ी-पटरी दुकानदार रविवार को सुखद आश्चर्य से भर गए, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और उनसे मिलकर उनके हाल-चाल जाने।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के दौरे में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय के पास अपना काफिला रुकवाया और वहां रेहड़ी-पटरी दुकानदारों तथा सब्जी विक्रेताओं से उनका कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चौहान, प्रकाश कुशवाह नामक व्यक्ति के ठेले पर पहुंचे और मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मनीष सिंह को निर्देश दिए कि इस छोटे दुकानदार को राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिलाया जाए।

मुख्यमंत्री पास ही सब्जी बेच रहीं सुंदर बाई, गीता बाई और आशा जाट से भी मिले। अधिकारियों ने बताया कि चौहान ने गंगवाल बस स्टैंड के पास भी अपना काफिला रुकवाया और वहां खड़े ऑटो रिक्शा चालकों के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए तिपहिया चालकों को दो गज की दूरी तथा मास्क लगाने की हिदायत दी और उन्हें महामारी रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

चौहान ने ऑटो रिक्शा चालकों से पूछा कि उन्हें सरकारी दुकान से राशन प्राप्त होता है या नहीं? इस पर कुछ चालकों ने “हां” में जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि चौहान ने अंबिकापुरी क्षेत्र की एक सरकारी राशन दुकान का अचानक निरीक्षण किया और दुकानदार से राशन वितरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ की 63वीं जयंती पर उनकी स्मृति में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के मैदान पर बरगद का पौधा भी लगाया।

विस्तार

इंदौर में कुछ ऑटो रिक्शा चालक और रेहड़ी-पटरी दुकानदार रविवार को सुखद आश्चर्य से भर गए, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अचानक अपना काफिला रुकवाया और उनसे मिलकर उनके हाल-चाल जाने।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर के दौरे में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी कार्यालय के पास अपना काफिला रुकवाया और वहां रेहड़ी-पटरी दुकानदारों तथा सब्जी विक्रेताओं से उनका कुशल-क्षेम पूछा। उन्होंने बताया कि इस दौरान चौहान, प्रकाश कुशवाह नामक व्यक्ति के ठेले पर पहुंचे और मौके पर मौजूद जिलाधिकारी मनीष सिंह को निर्देश दिए कि इस छोटे दुकानदार को राज्य सरकार की स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिलाया जाए।

मुख्यमंत्री पास ही सब्जी बेच रहीं सुंदर बाई, गीता बाई और आशा जाट से भी मिले। अधिकारियों ने बताया कि चौहान ने गंगवाल बस स्टैंड के पास भी अपना काफिला रुकवाया और वहां खड़े ऑटो रिक्शा चालकों के बीच पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव के लिए तिपहिया चालकों को दो गज की दूरी तथा मास्क लगाने की हिदायत दी और उन्हें महामारी रोधी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया।

चौहान ने ऑटो रिक्शा चालकों से पूछा कि उन्हें सरकारी दुकान से राशन प्राप्त होता है या नहीं? इस पर कुछ चालकों ने “हां” में जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि चौहान ने अंबिकापुरी क्षेत्र की एक सरकारी राशन दुकान का अचानक निरीक्षण किया और दुकानदार से राशन वितरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता स्व. लक्ष्मण सिंह गौड़ की 63वीं जयंती पर उनकी स्मृति में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) के मैदान पर बरगद का पौधा भी लगाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

18
videsh

वीएसएस यूनिटी : अंतरिक्ष यात्रा के लिए तैयार हैं रिचर्ड ब्रेनसन, आज रवानगी

14
Tech

Tecno Camon 17 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, अमेजन पर टीजर हुआ जारी

14
videsh

माइनिंग कंपनी का दावा: बोत्स्वाना की खदान से मिला 1,174 कैरेट का हीरा

13
Tech

फायदे का सौदा: Airtel महज तीन रुपये में दे रहा 1GB डाटा, जानें सारे ऑफर्स

13
Sports

कोपा अमेरिका : ब्राजील को हराकर अर्जेंटीना के लिए पहला खिताब जीतना चाहेंगे लियोनल

12
videsh

ब्रिटेन: डेल्टा वैरिएंट के मामले सप्ताह भर में 32 फीसदी बढ़े

12
videsh

राहत : बच्चों में संक्रमण से गंभीर तकलीफ और मौत का खतरा कम, पर सतर्कता जरूरी

12
Entertainment

किस्सा: जिससे नफरत करते थे लोग, उसी से कर ली भागकर शादी, कुछ ऐसी है शक्ति कपूर और शिवांगी की लव स्टोरी

12
Business

दोगुना कर संग्रहण: भर रहा सरकार का खजाना, प्रत्यक्ष कर संग्रह करीब दोगुना होकर 2.90 लाख करोड़ हुआ

To Top
%d bloggers like this: