एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: स्वाति सिंह Updated Mon, 09 Aug 2021 11:47 PM IST
मलयाली अभिनेत्री सरन्या शशि (Saranya Sasi) का सोमवार यानी नौ अगस्त को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 35 वर्ष की थीं और कई साल से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थीं। कई बार उनकी सर्जरी भी हुई थी। इस बात की जानकारी उनके नजदीकी सूत्रों ने दी। एक ओर जहां उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
बीते दिनों सरन्या जब वित्तीय संकट से जूझ रही थीं तो उनके दोस्तों और प्रशंसकों ने उनके इलाज के लिए चंदा इकठ्ठा किया था। वहीं, ट्यूमर के उपचार के बीच उन्हें इस साल मई में कोरोना वायरस संक्रमण भी हो गया था। संक्रमण से ठीक होने के बावजूद उनकी हालत बिगड़ रही थी।
बता दें कि वह कन्नूर जिले की रहनेवाली थीं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था। वह केरल में एक लोकप्रिय टीवी कलाकार थीं। वहीं, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अभिनेत्री के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि सरन्या ने बीमारी से डटकर मुकाबला किया।