एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शुभांगी गुप्ता Updated Wed, 16 Jun 2021 07:58 PM IST
संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसी फिल्में दी हैं जो मील का पत्थर साबित हुईं। ऐसी ही एक फिल्म ‘ब्लैक’ (Black) है। ‘ब्लैक’ साल 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की एक्टिंग की खूब सराहना हुई थी। इस फिल्म के लिए बिग बी ने नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर भी जीता था। इन दोनों के अलावा एक और शख्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस एक्ट्रेस का नाम है आयशा कपूर (Ayesha Kapur)। फिल्म में आयशा ने रानी मुखर्जी के बचपन का किरदार निभाया था।
अमिताभ बच्चन को भी दी थी टक्कर
फिल्म ‘ब्लैक’ में एक छोटी सी बच्ची ने अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया था। आयशा उस वक्त केवल 11 साल की थीं और इतनी छोटी सी उम्र में उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी एक्टिंग से टक्कर दी थी। आयशा को फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था। आयशा अब 26 साल की हो चुकी हैं और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। आइए जानते हैं आयशा आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं …
