न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Mon, 09 Aug 2021 12:32 PM IST
सार
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने फिर से वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया। आतंकी भारतीय लोगों को भी निशाना बना रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार से भारतीयों की वापसी के लिए गुहार लगाई है।
जयवीर शेरगिल, नेता, कांग्रेस
– फोटो : ANI
ख़बर सुनें
विस्तार
जयवीर शेरगिल ने यह पत्र ट्विटर पर भी शेयर किया है। शेरगिल ने लिखा, ‘मैं सिख समुदाय से जुड़े एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर यह पत्र विदेश मंत्री को लिखा हूं। अपने समुदाय के लिए मेरे प्यार ने मुझे मजबूर किया है कि मैं आपको उनकी समस्याओं के बारे में लिखूं।’ कांग्रेस नेता ने पत्र में लिखा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान खूंखार बनता जा रहा है और चारों तरफ हिंसा का माहौल है।
Congress leader Jaiveer Shergill writes to External Affairs Minister Dr S Jaishankar requesting for immediate evacuation of Hindus and Sikhs from Afghanistan
(File photo) pic.twitter.com/2sEcU6M8FG
— ANI (@ANI) August 9, 2021