वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव/मॉस्को
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 20 Mar 2022 03:12 PM IST
सार
मारियूपोल के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, रूसी सेना ने एक स्कूल के ऊपर बम गिरा दिया है, जिसके चलते मलबे में कई लोग दब गए हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूसी हमलों में 24 घर तबाह, तीन की मौत
रूस ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन पर जबरदस्त हमला बोला है। लुहांस्क ओब्लास्ट के गवर्नर ने बताया कि रब्जने और सेवरोदनेस्क में पिछले 24 घंटे में 24 घर तबाह कर दिए गए। इस हमले से सात लोगों को बचाया गया। वहीं दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई।
यूक्रेन के डेढ़ दर्जन शहरों पर एयरस्ट्राइक का अलर्ट
रूस आज यूक्रेन के 18 से ज्यादा शहरों पर एयरस्ट्राइक कर सकता है। इसके बाद से लगातार इन शहरों में सायरन बज रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सूमी, टरनोपिल, पोल्टावा, खारकीव, जपोरिजिया, कीव, लवील जैसे शहरों पर हमला हो सकता है।
खारकीव में नौ साल के बच्चे समेत पांच की मौत
मारियूपोल के साथ खारकीव में भी रूसी हमले तेज कर दिए गए हैं। स्थानीय पुलिस के एक सहयोगी के मुताबिक, खारकीव के कुछ जिलों में रूसी सैनिकों ने रातभर गोलीबारी की। इस हमले में नौ साल के बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई।