स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 24 Nov 2021 07:24 AM IST
ख़बर सुनें
व्लादिमीर कोमैन के गोल के दम पर चेन्नईयन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद को 1-0 से पराजित किया। पहला हाफ गोलरहित रहा।
कोमैन (66वें मिनट) में पेनाल्टी पर गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। इसके बाद हैदराबाद ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए लेकिन नाकाम रहा। चेन्नईयन की टीम तीन अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। तीन अन्य टीमों के भी एक जीत से तीन अंक हैं लेकिन गोल अंतर के आधार पर मुंबई सिटी पहले, एटीके मोहन बागान दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर हैं।
