Desh

असम: गुस्साए हाथी ने ले ली एक युवक की जान, सड़क पार करते वक्त कर रहे थे छेड़छाड़, वीडियो वायरल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोलाघाट
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 28 Jul 2021 12:22 AM IST

सड़क पार करता हाथियों का झुंड
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब

ख़बर सुनें

असम के गोलाघाट जिले में गुस्साए हाथी ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा था, उसी वक्त सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ ने हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें उकसाया। इससे नाराज एक हाथी ने एक युवक को पैरों तले रौंद दिया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा है। इस दौरान वहां सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग सड़क पार कर रहे हाथियों को अचानक उकसाने लगते हैं। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि शांतिपूर्वक रास्ता पार कर रहे हाथियों से छेड़खानी कर रहे यह लोग चिल्ला रहे हैं और शोर मचाकर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। झुंड में शामिल कई हाथी भीड़ को अनदेखा कर चुपचाप वहां से गुजर रहे हैं, लेकिन अचानक एक हाथी को युवकों की यह हरकत पसंद नहीं आता है। वह लोगों को दौड़ाने लगता है, जिससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है। इस दौरान एक युवक सड़क किनारे गिर जाता है और फिर वो गजराज की चपेट में आ जाता है। हाथी सड़क किनारे गिरे युवक पर हमला कर देता है। 

इस वीडियो को आईएफएस अफसर प्रवीण कसवान ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘एक युवक की जान चली गई। मैं चकित हूं कि किसे दोषी ठहराया जाए।’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो 25 जुलाई का है। यह घटना असम के गोलाघाट जिले के एनएच-39 के पास हुआ है। 

जो वीडियो आईएफएस अफसर ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि जब हाथी रास्ते से गुजर रहे थे तब उन्हें उकसाने के लिए मोटरसाइकिल का हॉर्न भी बजाया जा रहा है। एक युवक हाथी को उकसाने के लिए उसे बैग दिखा रहा है और चिल्ला रहा है। हाथी द्वारा दौड़ा कर हमला करने के बाद घायल युवक को गोलाघाट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

विस्तार

असम के गोलाघाट जिले में गुस्साए हाथी ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा था, उसी वक्त सड़क के दोनों ओर जमा भीड़ ने हाथियों के झुंड के साथ छेड़छाड़ की और उन्हें उकसाया। इससे नाराज एक हाथी ने एक युवक को पैरों तले रौंद दिया।

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथियों का एक झुंड सड़क पार कर रहा है। इस दौरान वहां सड़क के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है। कुछ लोग सड़क पार कर रहे हाथियों को अचानक उकसाने लगते हैं। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि शांतिपूर्वक रास्ता पार कर रहे हाथियों से छेड़खानी कर रहे यह लोग चिल्ला रहे हैं और शोर मचाकर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। झुंड में शामिल कई हाथी भीड़ को अनदेखा कर चुपचाप वहां से गुजर रहे हैं, लेकिन अचानक एक हाथी को युवकों की यह हरकत पसंद नहीं आता है। वह लोगों को दौड़ाने लगता है, जिससे वहां अफरा-तफरी मच जाती है। इस दौरान एक युवक सड़क किनारे गिर जाता है और फिर वो गजराज की चपेट में आ जाता है। हाथी सड़क किनारे गिरे युवक पर हमला कर देता है। 

इस वीडियो को आईएफएस अफसर प्रवीण कसवान ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘एक युवक की जान चली गई। मैं चकित हूं कि किसे दोषी ठहराया जाए।’ बताया जा रहा है कि यह वीडियो 25 जुलाई का है। यह घटना असम के गोलाघाट जिले के एनएच-39 के पास हुआ है। 

जो वीडियो आईएफएस अफसर ने शेयर किया है उसमें नजर आ रहा है कि जब हाथी रास्ते से गुजर रहे थे तब उन्हें उकसाने के लिए मोटरसाइकिल का हॉर्न भी बजाया जा रहा है। एक युवक हाथी को उकसाने के लिए उसे बैग दिखा रहा है और चिल्ला रहा है। हाथी द्वारा दौड़ा कर हमला करने के बाद घायल युवक को गोलाघाट सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

ड्रैगन का खौफ: मितुआन, टेंसेंट व अलीबाबा की मार्केट वैल्यू अरब डॉलर घटी, जानिए क्या है वजह ड्रैगन का खौफ: मितुआन, टेंसेंट व अलीबाबा की मार्केट वैल्यू अरब डॉलर घटी, जानिए क्या है वजह
14
Business

ड्रैगन का खौफ: मितुआन, टेंसेंट व अलीबाबा की मार्केट वैल्यू अरब डॉलर घटी, जानिए क्या है वजह

To Top
%d bloggers like this: