एजेंसी, अमीनगांव (असम)।
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 31 Jan 2022 04:10 AM IST
सार
प्रखंड के वन अधिकारी सन्नीदेव चौधरी ने बताया कि कैमरा ट्रेपिंग के लिए 24 दिन का समय तय किया गया है। प्रत्येक कैमरे से 7 दिन के अंतराल में डाटा लिया जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्य में पहली बार उत्तरी कामरूप वन प्रखंड के अमीनगांव से 31 जनवरी से तेंदुओं की गिनती शुरू की जाएगी। इसमें वन और गैरवन दोनों इलाके शामिल होंगे। इसके तहत निकटवर्ती इलाकों सिला रिजर्व वन, चांगसारी, निपेर, एम्स आदि में 50 कैमरे लगाए जाएंगे। गिनती के लिए कैमरा मैपिंग तरीका अपनाया जाएगा।
प्रखंड के वन अधिकारी सन्नीदेव चौधरी ने बताया कि कैमरा ट्रेपिंग के लिए 24 दिन का समय तय किया गया है। प्रत्येक कैमरे से 7 दिन के अंतराल में डाटा लिया जाएगा। एक सप्ताह चलने वाले कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के अधिकारी जिला प्रशासन, पुलिस, ग्रामीणों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और मीडिया से गिनती के संबंध में सुझाव लेंगे।