वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सॉल्ट लेक सिटी
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Tue, 27 Jul 2021 10:02 AM IST
सार
अमेरिका के उटाह हाइवे पर आए रेतीले तूफान के कारण कई वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहनों में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
छुट्टी मनाकर लौट रहे थे लोग
एक समाचार एजेंसी के अनुसार, यह घटना बीते रविवार (25 जुलाई) के दोपहर की है। सप्ताहंत होने के चलते कई लोग छुट्टियां मनाकर लौट रहे थे, तभी हाइवे पर भयंकर जाम लग गया और अचानक ही तेज हवाओं ने रेतीले तूफान का रूप ले लिया। तूफान इतना तेज हो गया कि लोगों को कुछ दिखाई नहीं दिया और वाहनों में आपसी भिड़ंत हो गई।
मृतकों में दो साल के बच्चे भी शामिल
हादसे के तुरंत बाद लगभग 10 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तूफान में गंभीर रूप से घायल होने के चलते आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से पांच लोग एक ही वाहन में थे जबकि अन्य लोग दूसरे वाहन में सवार थे। जानकारी के अनुसार मृतकों में दो साल के बच्चे समेत 51 साल के पुरुष हैं।
बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुईं गाड़ियां
स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि तूफान आने के दौरान हाइवे पर बड़ी संख्या में वाहन आपस में टकराए थे। आपस में टकराए इन वाहनों को क्रेन की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। ऐसे में लंबे समय तक हाइवे को बंद रखा गया था। स्थानीय पैट्रोलिंग पार्टी द्वारा जारी तस्वीरों से साफ पता चलता है कि तूफान के कारण वाहन किस प्रकार से एक-दूसरे से भिड़ गए। घटना के वक्त कुछ गाड़ियों के ट्रकों से टकरा जाने के कारण वे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं।
