वीडियो डेस्क,अमर उजाला.कॉम Published by: प्रतीक्षा पांडे Updated Thu, 06 Jan 2022 11:05 AM IST
विश्व भर में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं और एक बार फिर कोरोना का विस्फोट विश्व के दूसरे देशों में भी देखने मिल रहा है। इसी कड़ी में बात अमेरिका की करें। अमेरिका में बुधवार को भी 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अस्पताल रोगियों से भरे हैं। आईसीयू में भी जगह नहीं है इस बीच राष्ट्रपति जो बिडेन ने लोगों को एतिहात बरतने की अपील की है। उधर ब्रिटेन इटली और फ्रांस में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले कोरोना के आ रहे हैं।
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में 2 लाख मामले सामने आए। अमेरिका में हालात को देखते हुए राष्ट्रपति डो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में कोरोना नियंत्रण को लेकर एक बड़ी बैठक भी की। ओमिक्रॉन वैरीएंट से बचने के लिए भी इस बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अमेरिका ने स्कूल, पार्क, न्यायालय सहित लगभग सभी सरकारी और निजी दफ्तर या तो बंद किए हैं या एक चौथाई कर्मचारियों के साथ चला रहे हैं लेकिन फिर भी मामला रुकने का नाम नहीं ले रहे।