एजेंसी, फोर्ट वायने।
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 21 Nov 2021 12:14 AM IST
सार
अदालती दस्तावेजों में बताया गया है कि जी क्दी या नामक शख्स ने लड़की के माता-पिता को सोने का ब्रेसलेट, हार और करीब 2,000 डॉलर नकद दिए थे।
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
अमेरिकी राज्य इंडियाना की एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 13 साल की बेटी को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को सोने का ब्रेसलेट, हार और 2,000 डॉलर में बेच दिया। इससे पहले महिला और उसके पति ने उसे शादी करने के लिए मजबूर किया और फिर एक पार्टी करके शादी का जश्न मनाया। अब लड़की की मां पर एलन काउंटी में बच्चे को बेचने का आरोप लगा है जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।
द जर्नल गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस ने 27 साल के जी क्दी या नामक शख्स पर भी आरोप दायर कर दिए हैं। महिला ने इसी शख्स को अपनी बेटी बेची थी। लड़की की मां और या के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
अदालती दस्तावेजों में बताया गया है कि या ने लड़की के माता-पिता को सोने का ब्रेसलेट, हार और करीब 2,000 डॉलर नकद दिए थे। दस्तावेजों के मुताबिक, या ने जब लड़की को छूने की कोशिश की तो वह चिल्लाई, लेकिन 27 वर्षीय या ने उसे बाइबल का हवाला दिया और खुद को उसका मालिक बताया।
विस्तार
अमेरिकी राज्य इंडियाना की एक महिला ने कथित तौर पर अपनी 13 साल की बेटी को 27 वर्षीय एक व्यक्ति को सोने का ब्रेसलेट, हार और 2,000 डॉलर में बेच दिया। इससे पहले महिला और उसके पति ने उसे शादी करने के लिए मजबूर किया और फिर एक पार्टी करके शादी का जश्न मनाया। अब लड़की की मां पर एलन काउंटी में बच्चे को बेचने का आरोप लगा है जिसके तहत कार्रवाई की जा रही है।
द जर्नल गजट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद पुलिस ने 27 साल के जी क्दी या नामक शख्स पर भी आरोप दायर कर दिए हैं। महिला ने इसी शख्स को अपनी बेटी बेची थी। लड़की की मां और या के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।
अदालती दस्तावेजों में बताया गया है कि या ने लड़की के माता-पिता को सोने का ब्रेसलेट, हार और करीब 2,000 डॉलर नकद दिए थे। दस्तावेजों के मुताबिक, या ने जब लड़की को छूने की कोशिश की तो वह चिल्लाई, लेकिन 27 वर्षीय या ने उसे बाइबल का हवाला दिया और खुद को उसका मालिक बताया।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
allen county, charges of child solicitation, child solicitation, Indiana woman, mother sold her daughters, mother sold her daughters for 2000 dollars, us news, World Hindi News, World News in Hindi, zee kdee ya