वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Wed, 11 Aug 2021 10:30 PM IST
सार
तालिबान के हाथ में अफगान सेना का वह हेलिकॉप्टर आ गया है, जिसे भारत ने 2019 में अफगान सेना को बतौर गिफ्ट दिया था। हालांकि अफगान सेना ने उसे उड़ान भरने लायक नहीं छोड़ा है।
कुंदुज एयरपोर्ट पर खड़ा एमआई-24 हेलिकॉप्टर
– फोटो : SOCIAL MEDIA
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, वर्ष 2019 में भारत ने अफगानिस्तान की वायु सेना को ऐसे चार हेलिकॉप्टर भेंट किए थे। अफगानिस्तान पर कब्जे की कोशिश में जुटे तालिबान ने बुधवार को कुंदुज एयरपोर्ट पर हमला किया। इसी दौरान वहां एमआई-24 हेलिकॉप्टर भी खड़ा था। तालिबान ने उसे भी अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि यह हेलिकॉप्टर उड़ान भरने लायक नहीं है, क्योंकि अफगानिस्तान की वायु सेना ने इसका इंजन और अन्य कलपुर्जे निकाल पहले ही निकाल लिए थे।
#BREAKING: Taliban Captures Mi-24 attack helicopter which was gifted by India to Afghan Government in May 2019. This afternoon Taliban today captured Kunduz airport in Afghanistan. Video released by Taliban. pic.twitter.com/9YkMYmYrKD
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 11, 2021
तालिबान का कहना है कि उसने कुंदुज में हेलिकॉप्टर पर कब्जा कर लिया है, हालांकि इस बारे में अफगान सेना ने कोई जानकारी नहीं दी है।
जारी है तालिबान व सेना में घमासान
तालिबानी आतंकियों ने कुंदुज प्रांत में अफगान सेना के मुख्यालय पर भी कब्जा कर लिया। मंगलवार को तालिबान ने उत्तर पूर्वी बदख्शन प्रांत की राजधानी फैजाबाद पर कब्जा किया था। तालिबान ने गत पांच दिनों में नौ प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा कर लिया है।
अमेरिका कर सकता है हवाई हमले
अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते दबदबे के बीच अमेरिका ने अपने अपने बम वर्षक बी-2 52 विमानों को तैनात कर दिया है। ये लड़ाकू विमान कुवैत में अमेरिकी एयरबेस से उड़ान भरकर तालिबान पर और बमबारी कर सकते हैं। पहले भी इन विमानों ने बमबारी की थी। हालांकि अमेरिका तालिबान के साथ अब जमीनी लड़ाई के लिए तैयार नहीं है। वह चाहता है कि अफगान सेना ही तालिबान का मुकाबला करे।