एजेंसी, काबुल
Published by: Kuldeep Singh
Updated Thu, 21 Oct 2021 12:24 AM IST
सार
तालिबान के गृह मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने की फिदायीनों के परिजनों से मुलाकात की। इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए हीरो भी बताया है। यही नहीं, बल्कि उसने यह भी कहा है कि इन लड़ाकों के परिवारों को नकद और जमीन भी दी जाएगी।
सिराजुद्दीन हक्कानी
– फोटो : Social Media
अफगानिस्तान में तालिबान को कब्जा किए अभी दो माह ही हुए हैं और उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उसने पूर्व की तालिबान सरकार और पश्चिमी गठबंधन के खिलाफ युद्ध में मारे गए उसके आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा की है। यही नहीं, बल्कि उसने यह भी कहा है कि इन लड़ाकों के परिवारों को नकद और जमीन भी दी जाएगी।
गृह मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने की फिदायीनों के परिजनों से मुलाकात
इतना ही नहीं, तालिबान ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए हीरो भी बताया है। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट किया कि आंतरिक मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने हाल ही में उन लोगों से मुलाकात की जो वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हैं और जिन पर एक करोड़ डॉलर का अमेरिकी इनाम है।
तालिबान ने ऐसे दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने की घोषणा की है। हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को शहीद और फिदायीन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए उनके परिजनों को 10 हजार अफगानी मुद्रा और जमीन देने का वादा किया। बता दें कि हक्कानी खुद भी पश्चिमी खुफिया एजेंसियों द्वारा आत्मघाती हमलों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
विस्तार
अफगानिस्तान में तालिबान को कब्जा किए अभी दो माह ही हुए हैं और उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। उसने पूर्व की तालिबान सरकार और पश्चिमी गठबंधन के खिलाफ युद्ध में मारे गए उसके आत्मघाती हमलावरों की प्रशंसा की है। यही नहीं, बल्कि उसने यह भी कहा है कि इन लड़ाकों के परिवारों को नकद और जमीन भी दी जाएगी।
गृह मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने की फिदायीनों के परिजनों से मुलाकात
इतना ही नहीं, तालिबान ने इन आत्मघाती हमलावरों को इस्लाम और अपने देश के लिए हीरो भी बताया है। तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खोस्ती ने ट्वीट किया कि आंतरिक मंत्रालय के कार्यवाहक सिराजुद्दीन हक्कानी ने हाल ही में उन लोगों से मुलाकात की जो वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित हैं और जिन पर एक करोड़ डॉलर का अमेरिकी इनाम है।
तालिबान ने ऐसे दर्जनों आत्मघाती हमलावरों के परिवारों को इनाम देने की घोषणा की है। हक्कानी ने आत्मघाती हमलों में मारे गए लड़ाकों को शहीद और फिदायीन बताते हुए उनकी तारीफ करते हुए उनके परिजनों को 10 हजार अफगानी मुद्रा और जमीन देने का वादा किया। बता दें कि हक्कानी खुद भी पश्चिमी खुफिया एजेंसियों द्वारा आत्मघाती हमलों के लिए दोषी ठहराया जा चुका है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Afghanistan news, fidayeen attack, hero, kabul news, land, sirajuddin haqqani, suicide bombers, suicide bombers family, Taliban government, taliban government praised the suicide bombers, taliban news, World Hindi News, World News in Hindi