न्यूज डेस्क, अमर उजाला, काबुल
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 29 Aug 2021 03:06 PM IST
सार
विशेषज्ञों का मानना है कि अफगानिस्तान में आज जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए कहीं न कहीं अमेरिका ही दोषी है। न ही अमेरिका अपने सैनिकों की वापसी का फैसला लेता और न तालिबान के साथ समझौता करता, जिससे हालात खराब होते।
अमेरिकी सैनिक
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
अब एक अमेरिकी सैनिक का भी वीडियो सामने आया है। यह वीडियो काबुल ब्लास्ट के बाद बनाया गया था। वीडियो बनाने वाले अमेरिकी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर हैं और वे पिछले 17 सालों से अफगानिस्तान में आतंक के खिलाफ लड़ रहे हैं।
हालातों की जिम्मेदारी लें वरिष्ठ अधिकारी
शेलर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर चार मिनट 45 मिनट की वीडियो शेयर की है। इस वीडियों में उन्होंने अमेरिकी नेतृत्व व सेना के अधिकारियों को लताड़ लगाई है। वे कहते हैं कि अफगानिस्तान में हमनें गड़बड़ कर दी। इन हालातों के लिए रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यख जनरल मार्क मिले जिम्मेदारी लें और जवाब दें।
क्या किसी ने कहा हमने गड़बड़ कर दी
वे वीडियो में कहते हैं कि मैं इसके खिलाफ 17 साल से लड़ रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे इसका मोल चुकाना होगा, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या किसी ने हाथ उठाकर यह कहा कि हमने अफगानिस्तान में गड़बड़ कर दी। वह आगे कहते हैं कि काबुल में हुए ब्लास्ट में मेरा एक जानने वाला भी था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने से पहले बगराम एयरफील्ड को खाली करना बुरा विचार था। क्या किसी ने इसके बारे में सोचा।
वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त किया गया सैनिक
लेफ्टिनेंट कर्नल स्टुअर्ट शेलर का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। हालांकि, अमेरिकी सेना के प्रवक्ता मरीन कॉर्म का कहना है कि स्टुअर्ट शेलर को उनकी कार्यक्षमता के आधार पर कार्यमुक्त किया गया है। उनमें नेतृत्व की क्षमता नहीं है और आत्मविश्वास की भी कमी है।
Marine officer Stuart Scheller has been relieved from duty for this video.
— Cernovich (@Cernovich) August 27, 2021