न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 01 Sep 2021 08:11 AM IST
सार
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां की जेलें खोल दी गई थीं। कई खूंखार आतंकी जेलों से बाहर आ गए हैं। एनआईए को शक है कि जेल से बाहर आने वालों में कुछ भारतीय भी हैं और आतंकी गतिविधियों में लिप्त हैं।
अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं।
एक की हुई पहचान
सुरक्षा एजेंसी ने इनमें से एक मुंसिब नाम के शख्स की पहचान कर ली है। मुंसिब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। एनआईए को शक है कि यह भी ऑनलाइन तरीके से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने वालों में कई आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है।
विस्तार
अफगानिस्तान में रह रहे 25 भारतीय नागरिक एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि ये सभी भारतीय आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक ये सभी लोग अफगानिस्तान व पाकिस्तान से जुड़े हुए इलाके नंगरहार के पास रह रहे हैं।
एक की हुई पहचान
सुरक्षा एजेंसी ने इनमें से एक मुंसिब नाम के शख्स की पहचान कर ली है। मुंसिब सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। एनआईए को शक है कि यह भी ऑनलाइन तरीके से आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। दरअसल, अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जेलों से कैदियों को रिहा कर दिया गया। रिहा होने वालों में कई आतंकवादी और भारतीय भी हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसी वहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Afghanistan, India News in Hindi, indians in afghanistan, indians on the radar of nia, investigation, isis, Latest India News Updates, national investigation agency, Nia, social media, suspected to link with isis, taliban news, Terrorist