Entertainment

अपडेट: लापता होने से पहले ये थी MC Kode की आखिरी लोकेशन, कॉल डिटेल्स सामने आने के बाद हुआ खुलासा

ख़बर सुनें

दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले और रैप की दुनिया के उभरते सितारें Mc Kode 1 जून को घर से लापता हो  गए। दरअसल 25 मई को ट्विटर पर #arrestmckode ट्रेंड कर रहा था, जिसमें लोग न सिर्फ उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, बल्कि उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी मिल रही थीं, जिससे परेशान होकर इस रैपर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खुदकुशी का नोट लिखा और उसके बाद वह लापता हो गए। दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है।

MC Code की आखिरी लोकेशन नोएडा थी

पुलिस लगातार इस रैपर की खोज में लगी हुई है। अपनी तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने MC Kode का फोन बंद होने से पहले उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगा लिया है। उनकी अंतिम लोकेशन नोएडा थी, जिसके बाद से उनका फोन बंद कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी सोशल मीडिया साइट्स को पत्र लिखकर उनके खाते से संबंधित जो भी जानकारी उनके पास है उसे देने के लिए कहा गया है। रैपर की मां का कहना है कि 1 जून को सुबह लगभग 11 बजे MC Kode अपने घर से निकला। कुछ देर बाद उसने आत्महत्या का नोट इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था पुरानी यमुना नदी के पुल पर खड़ा हूं यमुना मुझे बुला रही है। काफी समय तक अपने बेटे के घर न लौटने के बाद उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी छानबीन दिल्ली पुलिस कर रही है।
 

क्या है पूरा मामला

Mc Kode की मां ने एक चैनल से की बातचीत में इस पूरे मामले के बारे में बताया। उनकी मां ने कहा 6 साल पहले जब उनका बेटा 17 साल का था तो एक ‘रैपर चैलेंज’ में उसे महाभारत का टॉपिक मिला था और उसने उसी पर एक रैप बनाया था। 6 साल के बाद अचानक से Mc Kode का ये वीडियों सोशल मीडिया पर इतना अधिक वायरल हो गया कि उनके बेटे के खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर का ट्रेंड शुरू कर दिया। उनके बेटे को न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहें गए बल्कि लगातार धमकियां मिली और उसे गिरफ्तार करने की मांग भी की गई। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी भी मांगी, इसके बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिससे वह काफी परेशान और उदास हो गया था।

 

रैपर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था
 
इंस्टाग्राम पर इस सुसाइड नोट में आदित्य उर्फ Mc Kode  ने लिखा, ‘जीवन में मिल रहे इन दुःखों और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है। मुझे लगा था कि एक दिन ये सब खत्म हो जाएगा और सब सही होगा। इस यमुना नदी के किनारे अकेले पुल पर खड़े होकर, जहां मैं अपनी तकलीफों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगे देख सकता था, जो मेरी हर परेशानी का जवाब दे रही थी। मैं केवल आप लोगों से माफी मांग सकता हूं। मेरा स्वार्थपूर्ण कार्य निश्चित रूप से अधिक दुःख का कारण बन सकता है। मैं ये चाहता हूं कि आप इस बात को महसूस करें कि मुझे शांति मिलना जरूरी है। मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न करें और उन्हें शोक जताने का मौका दें। मैं इन सबके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोषी मानता हूं।’

कौन हैं MC KODE

Mc Kode  दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले एक रैपर हैं। उनका असली नाम आदित्य तिवारी है और वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। बहुत ही कम उम्र में दिल्ली के इस रैपर को कई अच्छे ब्रांड्स मिल चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही इन धमकियों से युवा आदित्य इतना अधिक घबरा गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर अपना अकाउंट बंद कर दिया और लापता हो गए। इस मामले में फोन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल और तेज कर दी है। 

दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले और रैप की दुनिया के उभरते सितारें Mc Kode 1 जून को घर से लापता हो  गए। दरअसल 25 मई को ट्विटर पर #arrestmckode ट्रेंड कर रहा था, जिसमें लोग न सिर्फ उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, बल्कि उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी मिल रही थीं, जिससे परेशान होकर इस रैपर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खुदकुशी का नोट लिखा और उसके बाद वह लापता हो गए। दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है।

MC Code की आखिरी लोकेशन नोएडा थी

पुलिस लगातार इस रैपर की खोज में लगी हुई है। अपनी तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने MC Kode का फोन बंद होने से पहले उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगा लिया है। उनकी अंतिम लोकेशन नोएडा थी, जिसके बाद से उनका फोन बंद कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी सोशल मीडिया साइट्स को पत्र लिखकर उनके खाते से संबंधित जो भी जानकारी उनके पास है उसे देने के लिए कहा गया है। रैपर की मां का कहना है कि 1 जून को सुबह लगभग 11 बजे MC Kode अपने घर से निकला। कुछ देर बाद उसने आत्महत्या का नोट इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था पुरानी यमुना नदी के पुल पर खड़ा हूं यमुना मुझे बुला रही है। काफी समय तक अपने बेटे के घर न लौटने के बाद उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी छानबीन दिल्ली पुलिस कर रही है।

 

क्या है पूरा मामला

Mc Kode की मां ने एक चैनल से की बातचीत में इस पूरे मामले के बारे में बताया। उनकी मां ने कहा 6 साल पहले जब उनका बेटा 17 साल का था तो एक ‘रैपर चैलेंज’ में उसे महाभारत का टॉपिक मिला था और उसने उसी पर एक रैप बनाया था। 6 साल के बाद अचानक से Mc Kode का ये वीडियों सोशल मीडिया पर इतना अधिक वायरल हो गया कि उनके बेटे के खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर का ट्रेंड शुरू कर दिया। उनके बेटे को न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहें गए बल्कि लगातार धमकियां मिली और उसे गिरफ्तार करने की मांग भी की गई। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी भी मांगी, इसके बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिससे वह काफी परेशान और उदास हो गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
Desh

कोविड-19: अरिंदम बागची ने कहा- विदेश में पढ़ रहे छात्रों की मदद करेगा विदेश मंत्रालय

14
Desh

कर्नाटक में फिर नाटक: सीएम बदलने की अटकलों पर बोले येदियुरप्पा- पार्टी कहेगी तो छोड़ दूंगा कुर्सी

13
Entertainment

महाराष्ट्र: दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार पुरी के समर्थन में उतरी टीवी इंडस्ट्री

13
Desh

मुंबई: एक रात में तीन-अलग-अलग स्थानों पर नाबालिग से रेप और गैंगरेप, पुलिस गिरफ्त में चार आरोपी

13
videsh

शर्मनाक करतूत: बच्चों के यौन उत्पीड़न में शीर्ष पादरी का इस्तीफा

13
Entertainment

इंडियन आइडल 12: अंजलि गायकवाड़ के एलिमिनेट होने के बाद भड़के यूजर्स, कांग्रेस नेता अजय माकन ने शो को लेकर कही ये बात

13
videsh

खुलासा: बेहद कमजोर हालत में जिंदा है अलकायदा नेता अल जवाहिरी

12
Desh

पश्चिम बंगाल: सुवेंदु अधिकारी की भाजपा बनाम पुरानी भाजपा में मचा घमासान

12
Entertainment

पर्ल वी पुरी: 'आरोप झूठे नहीं है' एक्टर का समर्थन करने पर एकता कपूर को मिला डीसीपी का जवाब

12
Desh

इनमा ग्लोबल अवॉर्ड्स: 'हिंदी हैं हम' अभियान को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान 

To Top
%d bloggers like this: