Desh

महाराष्ट्र: नांदेड जिले में 1179 गांव कोरोना वायरस से मुक्त, सामूहिक प्रयास से मिली सफलता

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई।
Published by: देव कश्यप
Updated Sun, 06 Jun 2021 07:38 AM IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
– फोटो : पीटीआई

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र से अच्छी खबर है। सूबे के नांदेड़ जिले की 16 तहसीलों में संक्रमित कुल 1604 गांवों में से 1179 गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। वहीं, 271 अन्य गांवों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड जिले में अभी तक कोविड-19 के 90,000 से अधिक मामले आए हैं और 1,800 लोगों की मौत हो चुकी है। नांदेड जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वर्षा ठाकुर ने कहा कि गांवों की पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने संक्रमण की शृंखला तोड़ने के लिए एक साथ मिलकर काम किया।

गांव वालों ने प्रोटोकॉल का पालन करके इसमें योगदान दिया। इस तरह सामूहिक प्रयास से महामारी पर काबू पाया जा सका। हालांकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए गांव वालों को और सतर्क रहना चाहिए। बीते चार जून को जिले के 271 गांवों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया। इसमें से 71 गांव किनवट तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिवासी गांव हैं।

अधिकारी ने बताया कि किनवट तहसील महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और पड़ोसी राज्य तेलंगाना के अदिलाबाद जिले से घिरी है, जहां दूसरी महामारी के दौरान संक्त्रस्मण के काफी ज्यादा मामले सामने आए। नयागांव तहसील के शेलगांव ने 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है जबकि भोकर तालुक के भोसी गांव में मरीजों का इलाज गांव में ही किया गया।

विस्तार

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र से अच्छी खबर है। सूबे के नांदेड़ जिले की 16 तहसीलों में संक्रमित कुल 1604 गांवों में से 1179 गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। वहीं, 271 अन्य गांवों में महामारी की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया।

एक अधिकारी ने बताया कि नांदेड जिले में अभी तक कोविड-19 के 90,000 से अधिक मामले आए हैं और 1,800 लोगों की मौत हो चुकी है। नांदेड जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वर्षा ठाकुर ने कहा कि गांवों की पंचायतों, पंचायत समितियों, जिला परिषद के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जिला प्रशासन और जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने संक्रमण की शृंखला तोड़ने के लिए एक साथ मिलकर काम किया।

गांव वालों ने प्रोटोकॉल का पालन करके इसमें योगदान दिया। इस तरह सामूहिक प्रयास से महामारी पर काबू पाया जा सका। हालांकि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए गांव वालों को और सतर्क रहना चाहिए। बीते चार जून को जिले के 271 गांवों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया। इसमें से 71 गांव किनवट तहसील के अंतर्गत आने वाले आदिवासी गांव हैं।

अधिकारी ने बताया कि किनवट तहसील महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और पड़ोसी राज्य तेलंगाना के अदिलाबाद जिले से घिरी है, जहां दूसरी महामारी के दौरान संक्त्रस्मण के काफी ज्यादा मामले सामने आए। नयागांव तहसील के शेलगांव ने 100 फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है जबकि भोकर तालुक के भोसी गांव में मरीजों का इलाज गांव में ही किया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

15
Desh

खुलासा: देश में कोरोना की दूसरी लहर के लिए डेल्टा वैरिएंट जिम्मेदार, शोध में किया दावा

15
Desh

कोरोना: दैनिक मामलों में मामूली गिरावट, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 1.32 लाख केस, 2713 ने गंवाई जान

15
Astrology

Vastu Tips: भूलकर भी घर की इन जगहों पर ना लगाएं पितरों की तस्वीरें, हो सकता है भारी नुकसान

14
Desh

पढ़ें 4 जून के मुख्य और ताजा समाचार – लाइव ब्रेकिंग न्यूज़

14
videsh

अमेरिका: कोरोना वायरस पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को घेरा, कहा- दुनिया को दे 10 ट्रिलियन डॉलर

14
Business

बड़े मकानों की मांग बढ़ी, दिल्ली एनसीआर में 13 प्रतिशत ज्यादा बिक्री 

13
Desh

सराहनीय: एलजीबीटी समुदाय के समर्थन में राहुल गांधी ने दी 'प्राइड मंथ' की शुभकामनाएं, कहा- प्यार प्यार है

13
videsh

थियानमेन चौक नरसंहार: 32वीं बरसी पर लोगों ने सर्च किया 'टैंक मैन', नहीं मिला कोई परिणाम, माइक्रोसॉफ्ट ने दी सफाई

13
videsh

ब्लॉगर मामला: जेल में बंद बेलारूस के पत्रकार ने वीडियो में फंसाए जाने की बात कही

13
Desh

5 जून : आज दिनभर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, जिनका होगा आप पर असर

13
Sports

फ्रेंच ओपन 2021: सेरेना तीन साल बाद अंतिम-16 में, अगली टक्कर कजाखस्तान की इलिना से होगी

To Top
%d bloggers like this: