एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 16 Jul 2021 08:58 PM IST
सीरियल अनुपमां पिछले एक साल से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। राजन शाही के इस शो का आगाज बीते साल 13 जुलाई 2020 में हुआ था। इस शो में मुख्य भूमिका में रुपाली गांगुली हैं, जोकि शो में अनुपमा की भूमिका निभा रही हैं। उनके अलावा अभिनेता सुधांशु पांडे वनराज शाह की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। जब से अनुपमा और वनराज के तलाक देखने को मिला है तबसे तो इस शो की लोकप्रियता दोगुनी हो गई है। कई सालों तक पति द्वारा धोखा दिए जाने के बाद रूपाली उर्फ अनुपमा ने यह मुश्किल कदम उठाया था।
ये हैं अनुपमां के सितारों का असली परिवार
शो में तो लगातार अनुपमा, वनराज और काव्या की जिंदगी में काफी उथल-पुथल है, जोकि दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिलहाल शो की कहानी वनराज और काव्या के शादीशुदा जीवन के इर्द-गिर्द घूम रही है। खैर सीरियल में तो इस परिवार के बीच बहुत कलह देखने को मिल रहा है, लेकिन असल जिंदगी में ये सभी अपने परिवार के कितना करीब हैं शायद इसका अंदाजा आपको नहीं हैं। चलिए एक नजर इन रील लाइफ किरदारों के असल परिवार पर डालते हैं।
