एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Fri, 16 Jul 2021 12:31 PM IST
सीरियल बालिका वधू से दादी सा बनकर घर-घर में छाईं सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी ने अपनी अंतिम सांसें ली। उनके मैनेजर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में बताया कि सुरेखा सीकरी को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। बता दें कि वो दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद वह तमाम जटिलताओं से जूझ रही थीं। 75 साल की उम्र तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाली सुरेखा सीकरी ने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों का दिल खूब जीता। आज हम इस आर्टिकल में आपको उनके फिल्मी और टेलीविजन सफर की कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।
1978 में की थी अपने करियर की शुरुआत
दादी सा बनकर सब पर अपना हुकूम चलाने वाली सुरेखा सीकरी ने अपने करियर की शुरुआत सन 1978 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने मीरा की भूमिका निभाई थी। अमृत नहाटा द्वारा निर्देशित यह राजनीतिक पृष्ठभूमि को दर्शाती हुई फिल्म थी। सुरेखा सीकरी फिल्मों में लगातार सक्रीय रहीं, लेकिन उन्होंने अपने पूरे फिल्मी करियर में सिर्फ 29 फिल्में ही कीं। उनकी फिल्मों में लिटिल बुद्धा, नजर, नसीम, सरफरोश, दिल्लगी, तुमसा नहीं देखा जैसी फिल्में शामिल हैं। सुरेखा सीकरी ने फिल्मों में साल 2020 में आखिरी बार घोस्ट स्टोरीज में काम किया था।
