अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Thu, 22 Apr 2021 07:02 PM IST
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ के लिए अभिनेता अजय देवगन ने अपनी जो तारीखें दी हैं, उनके चलते कम से कम दो बड़ी फिल्मों की प्लानिंग गड़बड़ा गई है। इनमें से एक फिल्म के लिए तो अजय देवगन ने ही ना ही कर दिया है जबकि दूसरी फिल्म के लिए अभी तक स्थिति साफ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जिस फिल्म को न करने के लिए अजय देवगन ने पूरी तरह मन बना लिया है, वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली थी।
