वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला, न्यू जर्सी
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 13 Nov 2021 10:10 AM IST
13 अक्तूबर को हुई इस अंतरिक्ष यात्रा के बाद विलियम शैटनर अब तक के सबसे उम्रदराज अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। शैटनर के साथ डि व्राइज ने भी भरी थी उड़ान।
पिछले महीने ही हॉलीवुड के अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अमेरिकी बिजनेसमैन ग्लेन डि व्राइज की एक विमान हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा संयुक्त राज्य अमेरिकी का न्यू जर्सी के एक जंगली इलाके में उस समय हुआ जब न्यूयॉर्क के रहने वाले डि व्राइज अपने साथी थॉमस पी फिशर के साथ एक छोटे विमान सेसना 172 से उड़ान भर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक, डि व्राइज एक निजी पायलट थे तो थॉमस पी फिशर एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के मालिक थे। डि व्राइज ने 13 अक्तूबर को 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। यह उड़ान दस मिनट की थी, जो जेफ बेजोस ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान से भरी गई थी।
विस्तार
पिछले महीने ही हॉलीवुड के अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष यात्रा करने वाले अमेरिकी बिजनेसमैन ग्लेन डि व्राइज की एक विमान हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा संयुक्त राज्य अमेरिकी का न्यू जर्सी के एक जंगली इलाके में उस समय हुआ जब न्यूयॉर्क के रहने वाले डि व्राइज अपने साथी थॉमस पी फिशर के साथ एक छोटे विमान सेसना 172 से उड़ान भर रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में दोनों की मृत्यु हो गई।
जानकारी के मुताबिक, डि व्राइज एक निजी पायलट थे तो थॉमस पी फिशर एक विमान प्रशिक्षण स्कूल के मालिक थे। डि व्राइज ने 13 अक्तूबर को 90 साल के कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। यह उड़ान दस मिनट की थी, जो जेफ बेजोस ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड अंतरिक्षयान से भरी गई थी।