Tech

WWDC 2022: छह जून से शुरू होगा एपल का डेवलपर कॉन्फ्रेंस, iOS 16 हो सकता है लॉन्च

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Wed, 06 Apr 2022 09:31 AM IST

सार

WWDC 2020 का आयोजन पिछले साल की तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। यह इवेंट पूरी तरह से फ्री है। इस इवेंट में नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS लॉन्च हो सकते हैं।

ख़बर सुनें

एपल के इस साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट का एलान हो गया है। छह जून से 10 जून के बीच एपल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2020) होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी एपल के इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने की उम्मीद है। WWDC 2020 का आयोजन पिछले साल की तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। यह इवेंट पूरी तरह से फ्री है। इस इवेंट में नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS लॉन्च हो सकते हैं। इवेंट का आयोजन एपल पार्क में होगा जिसका प्रसारण ऑनलाइन होगा।
 

WWDC 2022 से उम्मीदें

iOS 16
हर साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस एपल नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करता है। आईफोन के लिए नए ओएस iOS 16 को लेकर अभी तक कोई खास खबर तो नहीं है, लेकिन इस इवेंट में iOS 16 की पहली झलक देखने को मिलेगी। iOS 16 के साथ इस साल सितंबर में iPhone 14 को लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन को नॉच के बजाय पंचहोल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। iOS 16 के साथ कार क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर देखने को मिल सकता है।

हार्डवेयर
आमतौर पर WWDC में एपल हार्डवेयर लॉन्च नहीं करता है, लेकिन इस बार के इवेंट को लेकर खबर है कि Apple, Mac Pro/AR/VR को लॉन्च कर सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले कहा गया था कि एपल इस साल मई या जून में नए Mac Pro को लॉन्च कर सकता है। Mac Pro को नए चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

AR/VR हेडसेट
Apple लंबे समय से AR/VR (मिक्सड रियलिटी) हेडसेट पर काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि WWDC 2022 में पहली बार दुनिया को एपल के इन हेडसेट की झलक देखने को मिलेगी। AR/VR को 2023 से बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।

विस्तार

एपल के इस साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट का एलान हो गया है। छह जून से 10 जून के बीच एपल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC 2020) होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी एपल के इस इवेंट में नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लॉन्च होने की उम्मीद है। WWDC 2020 का आयोजन पिछले साल की तरह ऑनलाइन किया जा रहा है। यह इवेंट पूरी तरह से फ्री है। इस इवेंट में नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS लॉन्च हो सकते हैं। इवेंट का आयोजन एपल पार्क में होगा जिसका प्रसारण ऑनलाइन होगा।

 

WWDC 2022 से उम्मीदें

iOS 16

हर साल के डेवलपर कॉन्फ्रेंस एपल नए ऑपरेटिंग सिस्टम पेश करता है। आईफोन के लिए नए ओएस iOS 16 को लेकर अभी तक कोई खास खबर तो नहीं है, लेकिन इस इवेंट में iOS 16 की पहली झलक देखने को मिलेगी। iOS 16 के साथ इस साल सितंबर में iPhone 14 को लॉन्च किया जाएगा। नए आईफोन को नॉच के बजाय पंचहोल डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। iOS 16 के साथ कार क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी सैटेलाइट फीचर देखने को मिल सकता है।

हार्डवेयर

आमतौर पर WWDC में एपल हार्डवेयर लॉन्च नहीं करता है, लेकिन इस बार के इवेंट को लेकर खबर है कि Apple, Mac Pro/AR/VR को लॉन्च कर सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले कहा गया था कि एपल इस साल मई या जून में नए Mac Pro को लॉन्च कर सकता है। Mac Pro को नए चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

AR/VR हेडसेट

Apple लंबे समय से AR/VR (मिक्सड रियलिटी) हेडसेट पर काम कर रहा है और उम्मीद की जा रही है कि WWDC 2022 में पहली बार दुनिया को एपल के इन हेडसेट की झलक देखने को मिलेगी। AR/VR को 2023 से बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: