स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोक्लाॉ
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 12 Aug 2021 09:19 PM IST
सार
विश्व यूथ चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पोलैंड में चल रही विश्व यूथ चैंपियनशिप में कोमालिका बारी और साक्षी चौधरी महिलाओं की स्पर्धा रिकर्व और कंपाउंड जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं।
विश्व यूथ चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पोलैंड में चल रही चैंपियनशिप में कोमालिका बारी और साक्षी चौधरी महिलाओं की स्पर्धा रिकर्व और कंपाउंड जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। छठी रैंकिंग वाली कोमालिका लगातार दूसरे गोल्ड मेडल से एक जीत दूर हैं। कोमालिका को दो बाय मिले और इसके बाद उन्होंने तीन खिलाड़ियों को मात दी और अंतिम चार में पहुंचीं। कोमालिका ने सेमीफाइनल में अमेरिकी तीरंदाज कैसे कॉफोल्ड को 6-4 से हराया।
बारी के अलावा आठवीं रैंकिंग वाली साक्षी चौधरी को पहले दौर में बाय मिला और इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान, ईरानी, मेक्सिकन और अमेरिकी खिलाड़ी को हराया और फाइनल में पहुंचीं। अब साक्षी का फाइनल मुकाबला क्रोएशिया की अमांडा लिनारिक से होगा।
अन्य खिलाड़ियों में पुरुषों में ऋषभ यादव को कंपाउंड जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करनापड़ा। हालांकि उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका होगा जब वह प्लेऑफ मुकाबले में मेक्सिको के खिलाड़ी सेबेस्टियन गार्सिया से भिड़ेंगे।
विस्तार
विश्व यूथ चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पोलैंड में चल रही चैंपियनशिप में कोमालिका बारी और साक्षी चौधरी महिलाओं की स्पर्धा रिकर्व और कंपाउंड जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। छठी रैंकिंग वाली कोमालिका लगातार दूसरे गोल्ड मेडल से एक जीत दूर हैं। कोमालिका को दो बाय मिले और इसके बाद उन्होंने तीन खिलाड़ियों को मात दी और अंतिम चार में पहुंचीं। कोमालिका ने सेमीफाइनल में अमेरिकी तीरंदाज कैसे कॉफोल्ड को 6-4 से हराया।
बारी के अलावा आठवीं रैंकिंग वाली साक्षी चौधरी को पहले दौर में बाय मिला और इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान, ईरानी, मेक्सिकन और अमेरिकी खिलाड़ी को हराया और फाइनल में पहुंचीं। अब साक्षी का फाइनल मुकाबला क्रोएशिया की अमांडा लिनारिक से होगा।
अन्य खिलाड़ियों में पुरुषों में ऋषभ यादव को कंपाउंड जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करनापड़ा। हालांकि उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका होगा जब वह प्लेऑफ मुकाबले में मेक्सिको के खिलाड़ी सेबेस्टियन गार्सिया से भिड़ेंगे।
Source link
Like this:
Like Loading...