स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, रोक्लाॉ
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 12 Aug 2021 09:19 PM IST
सार
विश्व यूथ चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। पोलैंड में चल रही विश्व यूथ चैंपियनशिप में कोमालिका बारी और साक्षी चौधरी महिलाओं की स्पर्धा रिकर्व और कंपाउंड जूनियर की व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
बारी के अलावा आठवीं रैंकिंग वाली साक्षी चौधरी को पहले दौर में बाय मिला और इसके बाद उन्होंने कजाकिस्तान, ईरानी, मेक्सिकन और अमेरिकी खिलाड़ी को हराया और फाइनल में पहुंचीं। अब साक्षी का फाइनल मुकाबला क्रोएशिया की अमांडा लिनारिक से होगा।
Two years after winning the under-18 world title, India’s Komalika Bari is into the gold medal match for the under-21 champion crown! 🥇🇮🇳#archery pic.twitter.com/KNhpPxw9Of
— World Archery (@worldarchery) August 12, 2021
अन्य खिलाड़ियों में पुरुषों में ऋषभ यादव को कंपाउंड जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करनापड़ा। हालांकि उनके पास कांस्य पदक जीतने का मौका होगा जब वह प्लेऑफ मुकाबले में मेक्सिको के खिलाड़ी सेबेस्टियन गार्सिया से भिड़ेंगे।