बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: डिंपल अलावाधी Updated Wed, 06 Oct 2021 12:58 PM IST
आज कल पढ़ाई पूरी होते ही नौकरी तो हर कोई करता है, लेकिन अपने सपनों को साकार कुछ ही लोग कर पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कई लोग आर्थिक बीमारियों के शिकार हैं। लोगों का खर्चा पूरा नहीं हो पाता है। इसलिए अगर आप बिना किसी आर्थिक विपदा के जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आपको ये जानना होगा कि ज्यादा पैसे कमाने के बावजूद क्यों आप पैसे नहीं बचा पाते हैं। बीते सालों के मुकाबले अब युवा निवेश कम करते हैं और खर्च ज्यादा। ऐसे में फाइनेंशियल प्लानिंग बेहद अहम है।
कोरोना वायरस महामारी ने लोगों को बहुत परेशान और चिंतित रखा है। इसकी वजह से सभी क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। निवेशक भी मुनाफे को लेकर परेशान हैं। मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बचत करना आसान नहीं है। कब उनकी सारी सैलरी खर्च हो जाती है पता ही नहीं चलता। कम पैसे खर्च करने की पूरी कोशिश के बावजूद मध्यमवर्गीय परिवार पैसा नहीं बचा पाते। आइए जानते हैं फाइनेंशियल प्लानिंग से जुड़ी कुछ खास बातें।