Sports

Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में चीन की इलीना बनी सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता

Posted on

{“_id”:”62033960cf873579c7402c9c”,”slug”:”winter-olympics-china-s-ilina-becomes-youngest-gold-medalist-in-freestyle-skiing”,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Winter Olympics: फ्री स्टाइल स्कीइंग स्पर्धा में चीन की इलीना बनी सबसे कम उम्र की स्वर्ण पदक विजेता”,”category”:{“title”:”Sports”,”title_hn”:”खेल”,”slug”:”sports”}}

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 09 Feb 2022 09:17 AM IST

सार

अमेरिका में जन्मी इलीना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। पदक हासिल करने के बाद चीनी खिलाड़ी ने कहा कि यह पदक मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
 

स्कीइंग
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

शीतकालीन ओलंपिक में महिलाओं की फ्री स्टाइल स्कीइंग की बिग एअर स्पर्धा में चीन की इलीना स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र (18 वर्ष) की खिलाड़ी बनीं। पदक हासिल करने के बाद चीनी खिलाड़ी ने कहा कि यह पदक मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि अमेरिका में जन्मी इलीना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। 

वहीं एक अन्य मैच में अमेरिका के नाथन चेन ने फिगर स्केटिंग के शॉर्ट प्रोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जबकि फ्रांस के क्वीनटिन फिलोन मैलेट ने 20 किमी की बायथलॉन स्कींइग रेस में व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा हासिल किया। उधर, आइस हॉकी मैच में कनाडा ने गत चैंपियन अमेरिका को 4-2 से मात दी। 

विस्तार

शीतकालीन ओलंपिक में महिलाओं की फ्री स्टाइल स्कीइंग की बिग एअर स्पर्धा में चीन की इलीना स्वर्ण पदक जीतने वाली सबसे कम उम्र (18 वर्ष) की खिलाड़ी बनीं। पदक हासिल करने के बाद चीनी खिलाड़ी ने कहा कि यह पदक मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खास बात यह है कि अमेरिका में जन्मी इलीना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। 

वहीं एक अन्य मैच में अमेरिका के नाथन चेन ने फिगर स्केटिंग के शॉर्ट प्रोग्राम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। जबकि फ्रांस के क्वीनटिन फिलोन मैलेट ने 20 किमी की बायथलॉन स्कींइग रेस में व्यक्तिगत स्पर्धा में पीला तमगा हासिल किया। उधर, आइस हॉकी मैच में कनाडा ने गत चैंपियन अमेरिका को 4-2 से मात दी। 

Source link

Click to comment

Most Popular