Tech

WhatsApp ला रहा नया अपडेट, अब गैलरी में अपने-आप सेव नहीं होंगी तस्वीरें!

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 08 Apr 2022 04:04 PM IST

सार

WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद फोटो या वीडियो डाउनलोड होने के बाद अपने आप गैलरी या कैमरा रोल में सेव नहीं होंगे, हालांकि यह फीचर सभी मीडिया फाइल के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ डिसएपियरिंग मैसेज के लिए ही है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक और नया अपडेट जारी किया है। WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद फोटो या वीडियो डाउनलोड होने के बाद अपने आप गैलरी या कैमरा रोल में सेव नहीं होंगे, हालांकि यह फीचर सभी मीडिया फाइल के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ डिसएपियरिंग मैसेज के लिए ही है। अब यदि किसी ने आपको डिसएपियरिंग फीचर के साथ कोई मैसेज (फोटो-वीडियो) भेजा है तो उसे आपको खुद ही सेव करना होगा, तभी मीडिया फाइल गैलरी में दिखेगी। 

WhatsApp एक नए एडिटिंग टूल पर भी काम कर रहा है जिसे iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। मीडिया फाइल का गैलरी में ऑटोमेटिक सेव ना होने वाले फीचर को भी बीटा वर्जन पर ही देखा गया है। नए फीचर को media visibility कहा जा रहा है। इस फीचर को पहली बार इसी साल फरवरी में देखा गया था।

बता दें कि मैसेज डिसएपियरिंग फीचर में सेटिंग के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के विकल्प मिलते हैं। यदि आप इनमें से कोई भी सेटिंग करते हैं तो आपकी सेटिंग के मुताबिक 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन बाद मैसेज गायब हो जाएगा। इस सेटिंग के साथ आए मैसेज, फोटो, वीडियो और तमाम तरह के अटैचमेंट भी अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स बिना नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज कर सकेंगे। व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर नए फीचर को देखा गया है। नए अपडेट के बाद यदि कोई व्हाट्सएप चैट में किसी का नंबर शेयर करता है तो उस पर टैप करके सीधे उस पर मैसेज किया जा सकेगा।

विस्तार

मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग एप WhatsApp ने एक और नया अपडेट जारी किया है। WhatsApp के इस नए अपडेट के बाद फोटो या वीडियो डाउनलोड होने के बाद अपने आप गैलरी या कैमरा रोल में सेव नहीं होंगे, हालांकि यह फीचर सभी मीडिया फाइल के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ डिसएपियरिंग मैसेज के लिए ही है। अब यदि किसी ने आपको डिसएपियरिंग फीचर के साथ कोई मैसेज (फोटो-वीडियो) भेजा है तो उसे आपको खुद ही सेव करना होगा, तभी मीडिया फाइल गैलरी में दिखेगी। 

WhatsApp एक नए एडिटिंग टूल पर भी काम कर रहा है जिसे iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है। मीडिया फाइल का गैलरी में ऑटोमेटिक सेव ना होने वाले फीचर को भी बीटा वर्जन पर ही देखा गया है। नए फीचर को media visibility कहा जा रहा है। इस फीचर को पहली बार इसी साल फरवरी में देखा गया था।

बता दें कि मैसेज डिसएपियरिंग फीचर में सेटिंग के लिए 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के विकल्प मिलते हैं। यदि आप इनमें से कोई भी सेटिंग करते हैं तो आपकी सेटिंग के मुताबिक 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन बाद मैसेज गायब हो जाएगा। इस सेटिंग के साथ आए मैसेज, फोटो, वीडियो और तमाम तरह के अटैचमेंट भी अपने आप डिलीट हो जाएंगे।

व्हाट्सएप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप ट्रैकर WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स बिना नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज कर सकेंगे। व्हाट्सएप एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर नए फीचर को देखा गया है। नए अपडेट के बाद यदि कोई व्हाट्सएप चैट में किसी का नंबर शेयर करता है तो उस पर टैप करके सीधे उस पर मैसेज किया जा सकेगा।

Source link

Click to comment

Most Popular