Tech
WhatsApp में आ रहा है यह सिक्योरिटी फीचर, अब पहले से सुरक्षित होगा व्हाट्सएप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 24 Jan 2022 12:24 PM IST
सार
डेस्कटॉप एप के लिए व्हाट्सएप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर आने वाला है। इसके अलावा नए अपडेट के बाद यूजर्स वॉयस कॉल के दौरान बैकग्राउंड वॉलपेपर को भी बदल सकेंगे।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए अपडेट के बाद डेस्कटॉप पर WhatsApp को इस्तेमाल करने से पहले टू स्टेप वेरिफिकेशन होगा जिसके लिए एक पिन की जरूरत होगी, हालांकि यूजर के पास पिन को इनबेल और डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा।
नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। जल्द ही इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल वॉयस कॉलिंग के दौरान यूजर्स को डिफॉल्ट वॉलपेपर नजर आता है। सीधे शब्दों में कहें तो जल्द ही आपको व्हाट्सएप पर कॉलिंग के दौरान वॉलपेपर को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलेगा।
कुछ दिन पहले ही WhatsApp के बीटा वर्जन पर वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज करने का फीचर देखा गया है। यह फीचर पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आएगा। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वॉयस मैसेज का प्री-व्यू फीचर जारी किया है।
WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप पर हो रही है। उम्मीद है कि भविष्य में इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। नए प्ले-पॉज बटन को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस बटन की मदद से यूजर्स किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करके उसे देख सकेंगे और फिर आगे की रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
विस्तार
व्हाट्सएप के नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि नए अपडेट के बाद डेस्कटॉप पर WhatsApp को इस्तेमाल करने से पहले टू स्टेप वेरिफिकेशन होगा जिसके लिए एक पिन की जरूरत होगी, हालांकि यूजर के पास पिन को इनबेल और डिसेबल करने का विकल्प मिलेगा।
नए फीचर की टेस्टिंग फिलहाल बीटा वर्जन पर हो रही है। जल्द ही इसे सभी डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। फिलहाल वॉयस कॉलिंग के दौरान यूजर्स को डिफॉल्ट वॉलपेपर नजर आता है। सीधे शब्दों में कहें तो जल्द ही आपको व्हाट्सएप पर कॉलिंग के दौरान वॉलपेपर को कस्टमाइज करने का विकल्प मिलेगा।
कुछ दिन पहले ही WhatsApp के बीटा वर्जन पर वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज करने का फीचर देखा गया है। यह फीचर पहले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए आएगा। कुछ दिन पहले ही WhatsApp ने वॉयस मैसेज का प्री-व्यू फीचर जारी किया है।
WhatsApp के इस नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप पर हो रही है। उम्मीद है कि भविष्य में इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी किया जाएगा। नए प्ले-पॉज बटन को डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर देखा गया है। इस बटन की मदद से यूजर्स किसी वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करके उसे देख सकेंगे और फिर आगे की रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।