Tech

WhatsApp में आ रहा एक शानदार फीचर, स्टेटस को वापस लेने का मिलेगा मौका

Posted on

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 02 Dec 2021 11:02 AM IST

सार

WhatsApp के Undo फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा एप पर हो रही है जिसका वर्जन 2.21.22.5 है। अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे। नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप के 2.21.240.17 वर्जन पर भी हो रही है।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई सारे शानदार फीचर्स व्हाट्सएप में आए हैं जिनमें से कई तो सभी के लिए उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन कई अभी भी बीटा टेस्टिंग में हैं। अब व्हाट्सएप अंडू फीचर ला रहा है जो कि स्टेटस के लिए होगा।

WhatsApp के Undo फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा एप पर हो रही है जिसका वर्जन 2.21.22.5 है। अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे। नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप के 2.21.240.17 वर्जन पर भी हो रही है।

नए अपडेट के बाद यूजर्स को “Undo” का विकल्प मिलेगा जो कि स्टेटस अपडेट करने के बाद दिखेगा, हालांकि अंडू का विकल्प स्टेटस अपडेट होने के कुछ सेकेंड बाद तक ही मिलेगा। कंपनी ने अंडू के लिए समयसीमा के बारे में जानकारी नहीं दी है। व्हाट्सएप ने पिछले सप्ताह ही WhatsApp स्टीकर को लॉन्च किया है जिसके बाद आप WhatsApp पर खुद अपना स्टीकर बना सकेंगे।
 
WhatsApp के बीटा वर्जन पर खुद से स्टीकर बनाने वाला फीचर देखा गया है। बीटा वर्जन पर हो रही टेस्टिंग के मुताबिक आप फोन में पड़ी किसी फोटो से अपनी स्टीकर बना सकेंगे, लेकिन समस्या यह है कि खुद से स्टीकर बनाने की सुविधा डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ रही है। एप के लिए यह सुविधा फिलहाल नहीं है।

चार डिवाइस पर एक साथ चलाएं व्हाट्सएप
व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर मल्टीपल डिवाइस का सपोर्ट भी दिया है जिसके बाद आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर भी अभी बीटा वर्जन में ही है। इसे सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

विस्तार

मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार नए-नए फीचर ला रहा है। पिछले कुछ महीनों में कई सारे शानदार फीचर्स व्हाट्सएप में आए हैं जिनमें से कई तो सभी के लिए उपलब्ध हो गए हैं, लेकिन कई अभी भी बीटा टेस्टिंग में हैं। अब व्हाट्सएप अंडू फीचर ला रहा है जो कि स्टेटस के लिए होगा।

WhatsApp के Undo फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड के बीटा एप पर हो रही है जिसका वर्जन 2.21.22.5 है। अंडू फीचर की मदद से यूजर्स गलती से पोस्ट हुए स्टेटस को डिलीट कर सकेंगे। नए फीचर की टेस्टिंग iOS एप के 2.21.240.17 वर्जन पर भी हो रही है।

नए अपडेट के बाद यूजर्स को “Undo” का विकल्प मिलेगा जो कि स्टेटस अपडेट करने के बाद दिखेगा, हालांकि अंडू का विकल्प स्टेटस अपडेट होने के कुछ सेकेंड बाद तक ही मिलेगा। कंपनी ने अंडू के लिए समयसीमा के बारे में जानकारी नहीं दी है। व्हाट्सएप ने पिछले सप्ताह ही WhatsApp स्टीकर को लॉन्च किया है जिसके बाद आप WhatsApp पर खुद अपना स्टीकर बना सकेंगे।

 

WhatsApp के बीटा वर्जन पर खुद से स्टीकर बनाने वाला फीचर देखा गया है। बीटा वर्जन पर हो रही टेस्टिंग के मुताबिक आप फोन में पड़ी किसी फोटो से अपनी स्टीकर बना सकेंगे, लेकिन समस्या यह है कि खुद से स्टीकर बनाने की सुविधा डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ रही है। एप के लिए यह सुविधा फिलहाल नहीं है।

चार डिवाइस पर एक साथ चलाएं व्हाट्सएप

व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप के बीटा वर्जन पर मल्टीपल डिवाइस का सपोर्ट भी दिया है जिसके बाद आप एक ही व्हाट्सएप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर एक्सेस कर सकते हैं, हालांकि यह फीचर भी अभी बीटा वर्जन में ही है। इसे सभी के लिए कब जारी किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Source link

Click to comment

Most Popular