Tech

WhatsApp की बड़ी कार्रवाई: अक्तूबर में 20 लाख भारतीयों के अकाउंट पर लगा बैन, आपका अकाउंट भी हो सकता है शिकार

Posted on

सार

WhatsApp हर महीने मिले शिकायत के आधार पर अकाउंट पर बैन लगाता है। अक्तूबर में अकाउंट को लेकर 18 शिकायतें आईं। 2.069 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा है। 500 अकाउंट के खिलाफ शिकायतें मिली थीं जिनमें 146 अकाउंट सपोर्ट वाले थे।

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

WhatsApp ने अक्तूबर में भारत में दो मिलियन यानी दो करोड़ अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। व्हाट्सएप ने यह बैन भारत सरकार के IT Rules 2021 के तहत लगाया है। नए आईटी कानून लागू होने के बाद प्रत्येक महीने के अंत में सभी सोशल मीडिया कंपनियां अपनी रिपोर्ट जारी करती हैं और WhatsApp की ओर से जारी होने वाली यह पांचवीं रिपोर्ट है।

WhatsApp हर महीने मिले शिकायत के आधार पर अकाउंट पर बैन लगाता है। अक्तूबर में अकाउंट को लेकर 18 शिकायतें आईं। 2.069 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा है। 500 अकाउंट के खिलाफ शिकायतें मिली थीं जिनमें 146 अकाउंट सपोर्ट वाले थे। 248 अकाउंट को बैन करने की मांग की गई थी, 11 शिकायतें सुरक्षा को लेकर थीं और 42 दूसरे सपोर्ट के लिए।

इनमें से WhatsApp ने केवल 18 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है जो कि सभी बैन से संबंधित थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें वे अकाउंट भी शामिल हैं जिन्हें पहले बैन किया गया था और इस बार बैन हटाने की मांग की गई थी। सितंबर में WhatsApp ने 2.209 मिलियन अकाउंट पर बैन लगाया था।

यदि आपको भी किसी WhatsApp अकाउंट को लेकर शिकायत है तो आप [email protected] पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं या फिर शिकायत अधिकारी को डाक के जरिए भी शिकायत भेज सकते हैं। यूजर्स से मिली शिकायतों के अलावा व्हाट्सएप खुद भी एक्शन लेता है। उसके अपने टूल खतरनाक गतिविधियों, हिंसक कंटेंट आदि को लेकर अपने आप कार्रवाई करते हैं।

क्यों लगा इन व्हाट्सएप अकाउंट पर बैन?
WhatsApp ने इन अकाउंट्स पर बैन नुकसान पहुंचाने वाले या परेशान करने वाले कंटेंट को लेकर लगाया है। उदाहरण के तौर पर उन अकाउंट को बैन किया गया है जिनके जरिए लोगों को थोक में स्पैम मैसेज भेजे जा रहे थे। इसके अलावा उन अकाउंट्स पर भी बैन लगाया गया है जिन्हें लोगों ने अनचाहे मैसेज को लेकर शिकायतें की हैं। कुछ अकाउंट्स ऐसे भी हैं जिनकी पहचान आपत्तिजनक मैसेज भेजने के रूप में हुई है।

क्या आपका भी व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है बैन?
जी, बिलकुल! व्हाट्सएप की पहले से ही कुछ प्राइवेसी पॉलिसी हैं और नए आईटी नियम के बाद कानून पहले से भी सख्त हो गए हैं। यदि आप लोगों को थोक में या स्पैम मैसेज भेजते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा हिंसा भड़काने वाले या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

इसके अलावा यदि आप किसी को व्हाट्सएप पर धमकाते हैं या डराने की कोशिश करते हैं तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। तो यदि आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उस पर बैन ना लगे तो किसी को फालतू में मैसेज ना करें और आपत्तिजनक के अलावा हिंसात्मक मैसेज से भी दूर रहें।

विस्तार

WhatsApp ने अक्तूबर में भारत में दो मिलियन यानी दो करोड़ अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। व्हाट्सएप ने यह बैन भारत सरकार के IT Rules 2021 के तहत लगाया है। नए आईटी कानून लागू होने के बाद प्रत्येक महीने के अंत में सभी सोशल मीडिया कंपनियां अपनी रिपोर्ट जारी करती हैं और WhatsApp की ओर से जारी होने वाली यह पांचवीं रिपोर्ट है।

WhatsApp हर महीने मिले शिकायत के आधार पर अकाउंट पर बैन लगाता है। अक्तूबर में अकाउंट को लेकर 18 शिकायतें आईं। 2.069 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा है। 500 अकाउंट के खिलाफ शिकायतें मिली थीं जिनमें 146 अकाउंट सपोर्ट वाले थे। 248 अकाउंट को बैन करने की मांग की गई थी, 11 शिकायतें सुरक्षा को लेकर थीं और 42 दूसरे सपोर्ट के लिए।

इनमें से WhatsApp ने केवल 18 शिकायतों पर कार्रवाई हुई है जो कि सभी बैन से संबंधित थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें वे अकाउंट भी शामिल हैं जिन्हें पहले बैन किया गया था और इस बार बैन हटाने की मांग की गई थी। सितंबर में WhatsApp ने 2.209 मिलियन अकाउंट पर बैन लगाया था।

यदि आपको भी किसी WhatsApp अकाउंट को लेकर शिकायत है तो आप [email protected] पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं या फिर शिकायत अधिकारी को डाक के जरिए भी शिकायत भेज सकते हैं। यूजर्स से मिली शिकायतों के अलावा व्हाट्सएप खुद भी एक्शन लेता है। उसके अपने टूल खतरनाक गतिविधियों, हिंसक कंटेंट आदि को लेकर अपने आप कार्रवाई करते हैं।

क्यों लगा इन व्हाट्सएप अकाउंट पर बैन?

WhatsApp ने इन अकाउंट्स पर बैन नुकसान पहुंचाने वाले या परेशान करने वाले कंटेंट को लेकर लगाया है। उदाहरण के तौर पर उन अकाउंट को बैन किया गया है जिनके जरिए लोगों को थोक में स्पैम मैसेज भेजे जा रहे थे। इसके अलावा उन अकाउंट्स पर भी बैन लगाया गया है जिन्हें लोगों ने अनचाहे मैसेज को लेकर शिकायतें की हैं। कुछ अकाउंट्स ऐसे भी हैं जिनकी पहचान आपत्तिजनक मैसेज भेजने के रूप में हुई है।

क्या आपका भी व्हाट्सएप अकाउंट हो सकता है बैन?

जी, बिलकुल! व्हाट्सएप की पहले से ही कुछ प्राइवेसी पॉलिसी हैं और नए आईटी नियम के बाद कानून पहले से भी सख्त हो गए हैं। यदि आप लोगों को थोक में या स्पैम मैसेज भेजते हैं तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है। इसके अलावा हिंसा भड़काने वाले या आपत्तिजनक मैसेज भेजने पर भी आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

इसके अलावा यदि आप किसी को व्हाट्सएप पर धमकाते हैं या डराने की कोशिश करते हैं तो भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। तो यदि आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उस पर बैन ना लगे तो किसी को फालतू में मैसेज ना करें और आपत्तिजनक के अलावा हिंसात्मक मैसेज से भी दूर रहें।

Source link

Click to comment

Most Popular