मेष राशि के जातको को इस सप्ताह सप्ताह पूर्वार्द्ध में परिश्रम के मुकाबले कुछ कम फल की प्राप्ति होगी। इस दौरान तमाम कोशिशों के बावजूद करिअर और कारोबार में मनचाहा लाभ नहीं मिल पाएगा। हालांकि सप्ताह के उत्तरार्द्ध में किसी व्यक्ति विशेष की मदद से आपके लंबे अरसे से अटके काम पूरे होंगे। आय के नए स्रोत बनें और व्यापार में वृद्धि होगी। इस दौरान आपको अपने इष्टमित्र, सगे संबंधियों का पूरा सहयोग मिलेगा। सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। सप्ताह के उत्तरार्ध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा बन सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग बनी रहेगी। जीवनसाथी के साथ सुखद पल व्यतीत करेंगे। संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि आपके सम्मान का बड़ा कारण बनेगी।
उपाय : प्रतिदिन देवी दुर्गा की लाल पुष्प से पूजा और दुर्गा चालीसा का पाठ करें।