न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार झा
Updated Sat, 16 Oct 2021 11:02 AM IST
सार
अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दोपहर बाद हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन दिल्ली समेत कई राज्यों में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और इश दौरान बूंदाबांदी और ठंडी हवा चलेगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
बंगाल की खाड़ी में बने दबाव की वजह से मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है। एक तरह से कह सकते हैं कि दिल्ली में गुलाबी सर्दियां दस्तक दे सकती हैं।
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सुबह में धूप रहेगी, जबकि दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रहेंगे और इसी दौरान हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
हिमाचल में बर्फबारी का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम का मूड बदलने वाला है। प्रदेश के पांच जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया। प्रदेश के कई जिलों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। 17 और 18 अक्तूबर को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान है, साथ ही कांगड़ा, मंडी, सोलन, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहा। इधर बर्फबारी को लेकर सैलानियों में उत्साह का माहौल है। वीकेंड होने की वजह से पर्यटक भी शिमला, कुल्लू, मनाली में डेरा डाल चुके हैं।
आंध्र प्रदेश में बारिश के आसार
आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर आंध्र प्रदेश – दक्षिण ओडिशा के अपटतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।