टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 15 Jan 2022 05:05 PM IST
सार
वोडाफोन आइडिया को सब्सक्राइबर को लेकर भी मंथन की जरूरत है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को खो रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
वोडाफोन आइडिया ने सरकार को देय लगभग 16,000 करोड़ रुपये की ब्याज देनदारी को इक्विटी में बदलने का विकल्प चुनने का फैसला किया है। इसके बावजूद वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान के महंगे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मोतीलाल ओसवाल ने कहा कंपनी को महंगे करने चाहिए प्लान
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि Vodafone Idea को अपने टैरिफ प्लान महंगे करने चाहिए। आशंका है कि इस बार कंपनी प्री-पेड की बजाय अपने पोस्टपेड प्लान महंगे करेगी, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
वोडाफोन आइडिया को सब्सक्राइबर को लेकर भी मंथन की जरूरत है। कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को खो रही है। मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में भी लगभग 4-5 मिलियन ग्राहकों को कंपनी गवां सकती है।
नए टैरिफ से कंपनी को एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में कम-से-कम 1.9 गुणा इजाफा होने की उम्मीद है। ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी को कम-से-कम अपने प्लान में 3 गुणा इजाफा करना होगा। पिछले साल नवंबर में वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान में करीब 25 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। नवंबर में प्लान की कीमतों में इजाफा होने के बाद से अभी तक कई बार कंपनी के प्लान अपडेट भी हो चुके हैं।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)