Tech

Vivo V23 Pro 5G and Vivo V23 5G: भारत में हुए लॉन्च दो फ्लैगशिप फोन, अपने आप बदलता है इनका रंग

Posted on

Vivo V23
– फोटो : amarujala

वीवो की Vivo V23 5G सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। Vivo V23 5G सीरीज के तहत भारतीय बाजार में Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। Vivo V23 Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसके रंग अपने आप बदलते हैं। Vivo V23 5G सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में डुअल सेल्फी कैमरा भी है। Vivo V23 Pro 5G की डिस्प्ले अल्ट्रा स्लिम 3D कर्व्ड है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है।

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G
– फोटो : amarujala

Vivo V23 5G और Vivo V23 Pro 5G

Vivo V23 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,990 रुपये है। वहीं Vivo V23 Pro 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 38,990 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,990 रुपये है। दोनों फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से से होगी और प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Vivo V23 Pro 5G की बिक्री 19 जनवरी से और Vivo V23 5G की 13 जनवरी से शुरू होगी।

Vivo V23 Pro 5G
– फोटो : amarujala

Vivo V23 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Vivo V23 Pro 5G में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक LPDDR4X रैम के साथ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम और 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी। 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम के साथ इस फोन में 16 जीबी की रैम मिलती है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधिरत FUNTOUCH OS मिलेगा। फोन की बॉडी ग्लास की है और फ्रेम एयरोस्पेस ग्रेड एल्युमीनियम के हैं। फोन को सनशाइन गोल्ड और स्टारडस्ट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo V23 Pro 5G
– फोटो : amarujala

Vivo V23 Pro 5G का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Vivo V23 Pro 5G में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.88 है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो दिया गया है। फ्रंट में दो कैमरे हैं जिनमें से एक 50 मेगापिक्सल का ऑटो आईफोकस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल वाला है। फ्रंट कैमरे के साथ 20 से अधिक पोट्रेट इफेक्ट, डुअल टोन स्पॉटलाइट,  4के सेल्फी, एचडीआर सेल्फी, डुअल व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं रियर कैमरे के साथ सुपर नाइट वीडियो, डुअल एक्सपोजर और 4के वीडियो जैसे मोड मिलेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ डुअल फ्लैश लाइट मिलेगी।

Vivo V23 Pro 5G
– फोटो : amarujala

Vivo V23 Pro 5G की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी, 5जी, जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, टाईप-सी पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें 4300mAh की बैटरी है जो कि 44W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। फोन को वजन 171 ग्राम है।

Source link

Click to comment

Most Popular