एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: तान्या अरोड़ा Updated Wed, 01 Sep 2021 12:48 PM IST
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सनी लियोनी इन दिनों मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं, जहां उनके संग उनका परिवार भी है। सनी लगातार सोशल मीडिया पर अपने वैकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो अपने प्रशंसकों के साथ साझा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर सनी लियोनी काफी सक्रिय हैं। वह अपने प्रशंसकों से जुडने का कोई भी मौका नहीं गंवाती हैं। इन दिनों सनी लियोनी मालदीव्स में अपनी छुट्टियों का कितना आनंद ले रही हैं इसका अंदाजा आप उनके द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए फोटोज से ही लगा सकते हैं।
सनी का दिखा हॉट अवतार
सनी लियोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेहद ही खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सनी लियोनी ब्लू बिकनी में नजर आ रही हैं और वो समुद्र तट के पास खड़ी होकर पोज कर रही हैं। इसके अलावा सनी ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें वह शैंपेन की बोतल खोलते हुए अपनी जिंदगी का जश्न मना रही हैं। अपनी ग्लैमरस तस्वीर के अलावा अपने वैकेशन की कई वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की।