माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है, जिस वजह से दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ फिल्म ‘100 डेज’ में साथ नजर आए थे और इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब सालों बाद माधुरी और जैकी श्रॉफ की वही केमिस्ट्री फैंस को देखने को मिली है। दरअसल, माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अभिनेता जैकी श्रॉफ के साथ ‘100 डेज’ के गाने पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दोनों का पुराना अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।
शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ‘100 डेज’ के गाने ‘सुन बेलिया’ पर रोमांटिक डांस कर रहे हैं। दोनों ही गाने का हुक स्टेप कर रहे हैं। इस दौरान दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। लुक की बात करें तो माधुरी शिमर वाले शरारा में काफी सुंदर लग रही हैं और जैकी श्रॉफ ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने गले में लाल स्कार्फ भी लिया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। माधुरी ने लिखा, ‘100 डेज के इस पैपी नंबर पर ये रील बनाते वक्त बहुत अच्छा टाइम स्पेंड किया। जैकी श्रॉफ सेट में आग लगा दी। वाह।’ सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वहीं पुराना अंदाज।’ दूसरे ने लिखा, ‘100 डेज के भी क्या दिन थे।’ तमाम लोगों ने दोनों की जोड़ी को पसंद किया है।
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। कुछ समय पहले उनकी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई। इस सीरीज को दर्शकों ने पसंद किया है। माधुरी दीक्षित ने एक पोस्ट कर खुद बताया था कि इस सीरीज को 11.6 मिलियन व्यूज एक हफ्ते में मिले है।