Sports

Video: जोकोविच का करियर ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना टूटा, फाइनल में मेदवेदेव से हारने के बाद दहाड़ मारकर रोए

Posted on

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Mon, 13 Sep 2021 11:22 AM IST

सार

सर्बिया के नोवाक जोकोविच का इस साल करियर ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। यूएएस ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव ने उन्हें 3-0 से शिकस्त दी। खिताबी मुकाबला हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए और उनकी आंखों से आसूं छलक पड़े। 

नोवाक जोकोविच
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकेविच का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया। 12 सितंबर को न्यूयॉर्क में खेले गए यूएस ओपन फाइनल में जोकोविच को विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में 3-0 से हराकर उनके 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने के ख्वाब पर पानी फेर दिया। जोकोविच अगर फाइनल जीत जाते तो इस साल वह अपना करियर ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लेते। साल 2021 में सर्बियाई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब पहले ही जीत चुके थे। लेकिन यूएस ओपन फाइनल में नोवाक इतिहास रचने से चूक गए। इस खिताबी मुकाबले में मेदवेदेव ने उन्हें 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। फाइनल हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए और उनकी आंखें भर आईं। 

फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें टिकने नहीं दिया। दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराना आसान नहीं था। लेकिन मेदवेदेव ने कर दिखाया। 25 वर्षीय रूसी खिलाड़ी के आगे फाइनल में जोकोविच बौने नजर आए। मुकाबले के दौरान मेदवेदेव के झन्नाटेदार शॉट्स का जवाब उनके पास नहीं था। पूरे मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी वापसी के लिए संघर्ष करते रहे। 

मुकाबला हारने के बाद भावुक हुए जोकोविच

फाइनल मुकाबला हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए। मैच समाप्त होने के बाद वह रोते हुए दिेखाई पड़े। उनके रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फाइनल में लगातार यह जोकोविच की दूसरी हार है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्हें खिताबी मुकाबले में अलक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया था। मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि मैंने कभी न्यूयॉर्क में ऐसा महसूस नहीं किया। 

खिताब जीतने के लिए मैंने सब कुछ किया

मुकाबले के बाद जोकोविच ने कहा, मैंने यूएस ओपन जीतने के लिए हरसंभव प्रयास किए। मैंने पिछले कुछ हफ्ते अपने आपको मानसिक और भावात्मक तौर पर मजबूत किया लेकिन मैं इस समय अपने आपको दुखी महसूस कर रहा हूं। जबकि मेदवेदेव ने फाइनल जीतने के बाद जोकोविच को महान बताया और कहा कि यूएस ओपन के दौरान वह क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, मेरे लिए नोवाक आप महान हैं। 

 

विस्तार

विश्व के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकेविच का करियर ग्रैंड स्लैम पूरा करने का सपना टूट गया। 12 सितंबर को न्यूयॉर्क में खेले गए यूएस ओपन फाइनल में जोकोविच को विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त रूस के दानिल मेदवेदेव ने सीधे सेटों में 3-0 से हराकर उनके 21वें ग्रैंड स्लैम जीतने के ख्वाब पर पानी फेर दिया। जोकोविच अगर फाइनल जीत जाते तो इस साल वह अपना करियर ग्रैंड स्लैम भी पूरा कर लेते। साल 2021 में सर्बियाई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब पहले ही जीत चुके थे। लेकिन यूएस ओपन फाइनल में नोवाक इतिहास रचने से चूक गए। इस खिताबी मुकाबले में मेदवेदेव ने उन्हें 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। फाइनल हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए और उनकी आंखें भर आईं। 

फाइनल मुकाबले में मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें टिकने नहीं दिया। दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराना आसान नहीं था। लेकिन मेदवेदेव ने कर दिखाया। 25 वर्षीय रूसी खिलाड़ी के आगे फाइनल में जोकोविच बौने नजर आए। मुकाबले के दौरान मेदवेदेव के झन्नाटेदार शॉट्स का जवाब उनके पास नहीं था। पूरे मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी वापसी के लिए संघर्ष करते रहे। 

मुकाबला हारने के बाद भावुक हुए जोकोविच

फाइनल मुकाबला हारने के बाद जोकोविच काफी भावुक हुए। मैच समाप्त होने के बाद वह रोते हुए दिेखाई पड़े। उनके रोने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फाइनल में लगातार यह जोकोविच की दूसरी हार है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्हें खिताबी मुकाबले में अलक्जेंडर ज्वेरेव ने हराया था। मैच के बाद जोकोविच ने कहा कि मैंने कभी न्यूयॉर्क में ऐसा महसूस नहीं किया। 

खिताब जीतने के लिए मैंने सब कुछ किया

मुकाबले के बाद जोकोविच ने कहा, मैंने यूएस ओपन जीतने के लिए हरसंभव प्रयास किए। मैंने पिछले कुछ हफ्ते अपने आपको मानसिक और भावात्मक तौर पर मजबूत किया लेकिन मैं इस समय अपने आपको दुखी महसूस कर रहा हूं। जबकि मेदवेदेव ने फाइनल जीतने के बाद जोकोविच को महान बताया और कहा कि यूएस ओपन के दौरान वह क्या हासिल करने की कोशिश कर रहे थे, मेरे लिए नोवाक आप महान हैं। 

 

Source link

Click to comment

Most Popular